टोंक नगर परिषद की मिलीभगत, नियमों के खिलाफ खेतों में उग गई कॉलोनियां,सुमोटो की आड में राजस्व को लगा रहे भूमाफिया चूना

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

सब्जबाग दिखाकर शहर के लोगों को दे रहे प्लाट

टोंक ।नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से शहर के भूमाफियाओं ने सुमोटो की आड लेकर नियमों के खिलाफ खेतों में कॉलोनियां काट दी है।

इन अवैध कॉलोनियों में भूमाफिया शहर के सीधे साधे लोगों को सुविधाओं का सब्जबाग दिखाकर प्लाट बेच रहे हैं जबकि बता दें कि यह कॉलोनियां सुमोटो के आधार पर ही वैध नहीं है ।नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से इसमें राजस्व का भी करोडों रुपए का नुकसान हुआ है ।

शहर में सुमोटो के आधार पर दो दर्जन कॉलोनियां जयपुर कोटा हाइवे पर समेत अन्य जगह बनी है । जबकि नियमों के तहत पहले भू रुपांतरण तथा आबादी के आधार पर ही कॉलोनी विकसित होती है लेकिन टोंक में इन सबकी धज्जियां उडाई जा रही है ।

बता दें कि कई काटी हुई कॉलोनियों में तो सरकारी रास्ते तक पर प्लाट बना दिए है इसमें अब जिला प्रशासन को दखल अंदाजी करनी होगी नगर परिषद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और खेतों में काटी जा रही कॉलोनियों पर भूमाफियाओं से सांठ गांठ कर चुकी है।

यहां बनी है खेतों में कॉलोनियां

नगर परिषद के कर्मचारियों के मुताबिक भूमाफियाओं ने जयपुर कोटा हाईवे किनारे बमोर रोड, सोनवा रोड, चराई रोड, डाइट रोड, सवाईमाधोपुर रोड, रेडियावास, बहीर के अलावा टोंक में पक्का बंधा से लेकर देवली बायपास तक हाइवे किनारे इन दिनों खेतों में ही कॉलोनियां हो गई है

यह होगी लोगों को परेशानी

शहर में बिना नियमन के काटी गई कॉलोनियों के लोगों को सुविधाएं नहीं मिलेगी प्रशासन चाहे तो उन कॉलोनियों को अवैध बताकर हटा सकता है।

इसका ताजा उदाहरण है कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने हाल में मानसरोवर में अवैध रूप से काटी गई। कॉलोनी में बनाए गए करीब 450 मकानों को तोडने की तैयारी की है अभी उन लोगों को नोटिस जारी किए हैं।

यह बना हुआ है चर्चा का विषय

नगर परिषद के तत्कालीन आयुक्त धर्मपाल जाट के समय शहर की कई कॉलोनियों को सुमोटो के तहत अनुमति दे दी गई। लेकिन वो सब नियमों के विरुदृध है; अब फिर से नगर परिषद के आयुक्त पद पर धर्मपालट जाट को लगा दिया गया है। ऐसे में चर्चा का विषय है कि सुमोटा के तहत जिन अवैध कॉलोनियों पर मेहरबानी की गई उनकी संख्या अब फिर से बढ जाएगी।

लोगों की शिकायत पर नगर परिषद नहीं दे रही ध्यान

नगर परिषद के वार्ड 55 के लोग इन दिनों परेशान हैं। दरअसल उनके वार्ड में भूमाफियाओं ने 80 फीट रोड पर ही कॉलोनी काट दी है। वार्ड के लोगों ने नामजद भूमाफियाओं के नाम नगर परिषद आयुक्त को शिकायत सौंपी है।

लेकिन नगर परिषद के अधिकारी भूमाफियाओं से सांठ गांठ होने पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। शिकायत में लोगों ने कहा कि वार्ड के हाईवे किनारे स्थित कॉलोनी में 80 फीट रोड है। इस पर नगर परिषद का बोर्ड भी लगा है।

लेकिन नामजद भूमाफियाओं ने इस 80 फीट रोड पर ही कब्जा कर लिया और उस पर प्लॉट काट दिए। ऐसे में 80 फीट रोड संकरा हो गया। इससे जहां भविष्य में आवागमन में बाधित होगा। वहीं नगर परिषद को भी राजस्व का नुकसान है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/