कलेक्टर साहब जरा इस विकास की ओर भी गौर फरमाएं, कीचड़ व खड्डों से राहगीर है परेशान

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) विकास के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ऐसा पढ़ने को ओर सुनने को मिलता है। लेकिन विकास के नाम पंचायत हो या अन्य एजेंसियां केवल कागजी घोड़े दोड़ाने में महारत हासिल कर रखी है। इस बारे आइए आपको ग्रांउड रिपोर्ट की एक बानगी दिखाते है। 

उपखंड क्षेत्र के ग्राम भोरण है जो आदर्श ग्राम रही पंचायत बांकरा के अंतर्गत आता है। इस भोरन गांव के बीचों बीच सड़क बनी है। इस सड़क की वर्तमान में हालत देख कर कोई भी आश्चर्य चकित रह जाएंगा।

भ्रष्टाचार की कहानी बयां करती इस सड़क से गाड़ी हो या बैलगाड़ी निकलता तो दूर की बात है पैदल भी बड़ी मशक्कत या यूं कहें तो इस सड़क पर चलने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। विशेष कर बरसात के दिनों में कीचड़ भरमार मात्रा में होने राहगीरों को काफी समस्या पड़ती है‌‌। 

 

जिला कलेक्टर से दरख्वास्त है कि इस ओर गौर फरमाएं कर आमजन को राहत दिलाएं। भोरण गांव के ग्रामीणों ने पहले भी कई बार इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग तक को अवगत करा दिया परन्तु किसी ने सुध नही ली। 

 

सामाजिक कार्यकर्ता मीरा देवी मीना ने बताया कि बारिश शुरू होते ही इस सड़क पर आये दिन हादसे होते रहते है साधन तो दूर की बात है। पैदल चलने वाले राहगीर भी नही निकल पा रहे है गांव में आने जाने का एक मात्र ये ही रास्ता है हल्की बारिश में ही गड्डो में पानी भर जाता है पानी भरा रहने से फिसलन होती है वाहन तो वाहन पैदल चलने पर भी स्लिप हो जाते है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365