निःशुल्क उपचार का संदेश देने आमजन के साथ दौड़े कलक्टर मोदी और एस पी सिद्धू

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गुरूवार को सूचना केन्द्र चौराहे से चिंरजीवी रन का आयोजन किया गया। इस रन में निःशुल्क उपचार का संदेश देने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली, कॉलेज विद्यार्थियों व जिलेवासियों ने चिरंजीवी रन में हिस्सा लिया।

इस दौरान तीन श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों में दीपक माली, वीरेन्द्र सिंह व महेन्द्र साल्वी को गोल्ड मेडल व 2100-2100 रूपये नकद पुरस्कार तथा प्रथम 50 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, अति0 पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने हरी झण्डी दिखाकर चिरंजीवी रन को रवाना किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में गुरूवार को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस चिरंजीवी रन का आयोजन किया गया है।

जिले में चिरंजीवी रन के माध्यम से चिरंजीवी योजना का संदेश पहुंचाने के लिए न केवल स्कूली, कॉलेज विद्यार्थी बल्कि बालिकाओं, महिलाओं व जिलेवासियों ने भागीदारी निभाकर बडी संख्या में हिस्सा लिया।

इससे पूर्व जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने चिरंजीवी योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की।

चिरंजीवी रन सूचना केन्द्र चौराहे से आरम्भ होकर से बालाजी मार्केट, गोल प्याउ, कंट्रोल रूम, मुरली विलास रोड, डाल मील, सरस्वती सर्किल, शास्त्रीनगर सर्किल, बडला चौराहा, गर्ल्स कॉलेज चौराहा, कोतवाल चौराहा तथा इन्द्रा सर्किल होते हुए सूचना केन्द्र जाकर सम्पन्न हुई।

 इस दौरान पूर्व सभापति नगर परिषद ओम नराणीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, सहित डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, अति0 सीएमएचओ डॉ0 सीपी गोस्वामी, जिला आरसीएच अधिकारी डा. संजीव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, लेखाधिकारी के.एम. हेडा सहित सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम