कलेक्टर व जहाजपुर प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस के एजेंट: विधायक गोपीचंद

Azad Mohammed nab
6 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) विधायक गोपीचंद मीणा ने आज डाक बंगले पर प्रेस वार्ता करते हुए जहाजपुर प्रशासन व जिला कलेक्टर को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को पेपर लीक मामले में बताया शामिल जांच की की मांग।

विधायक गोपीचन्द मीणा ने कांग्रेस के कुशासन के विरूद्ध प्रेस वार्ता कर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था ठप, अपराधी बेखोफ, आमजन दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर:- कांग्रेस राज मे विधानसभा के अधिकारी / कर्मचारीयों द्वारा कांग्रेस के एजेन्ट के रूप मे कार्य कर रहे हैं जिससे आमजन मानस में कानून व्यवस्था के प्रति लोगो का विश्वास उठता जा रहा है लोगो पर द्वेषतापूर्वक झुठे मुकदमे लगाये जा रहे है ।

कांग्रेस सरकार व यहा के स्थानीय कांग्रेसी नेताओ के दबाव मे समाज विशेष के लोगो पर झूठे मुकदमे लगाकर परेशान किया जा रहा है आये दिन विधानसभा क्षेत्र मे हत्या, चोरी, अवैध खनन, लुट, दलित उत्पीडन, महिला दुष्कर्म, बाल-अपराध, अपरहण, तानाशाही, गुन्डागर्दी जेसे मामले आम हो गये है।

कांग्रेस की सरकार के शासन काल में रीट व विभिन्न भर्तियों में पेपर लीक प्रकरण हुए है जिसमे सुरेश ढांका का कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव धीरज गुर्जर से सम्बंध होने की बात उजागर हुई है जिसमे कांग्रेस सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नही हुई है कांग्रेस सरकार द्वारा अपने नेताओं को शरण दी जा रही है साथ ही बेरोजगार युवाओं के साथ छल-कपट किया जा रहा है।

विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में पीने के पानी की भारी कमी होने के साथ-साथ किसानो कि खेती पर जल संकट की समस्या पेदा हो जायेगी।

विधायक गोपीचंद मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहाजपुर पंचायत समिति मे विगत 3 वर्षो से एक भी साधारण सभा की बैठक नहीं हुई है भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओ द्वारा गुप-चुप तरीके से वितिय अनियमितायें की जा रही है ।

मनरेगा व अन्य योजाओं में आमजन मानस को लाभ नही मिल पा रहा है ग्राम पंचायतों मे विकास के कार्य ठप पडे है व विकास कार्य कांग्रेसी नूमाईन्दो के इसारे पर रोके जा रहे है प.स. द्वारा विकास कार्यों की स्वीकृतीया जारी नही की जा रही है ।

नरेगा व पंचायत समिति मे भारी भ्रष्टाचार व अनियमिताये की जा रही है कांग्रेसी नेताओं द्वारा पंचायत समिति व नरेगा में अवेध रूप से बिना सरपंचो की जानकारी के मजदुरो से अवैध वसूली की जा रही है।

नगरपालिका बोर्ड भाजपा का बनने पर विकास कार्यों हेतु घोषणाए की गई उन घोषणाओं के कार्यों को कांग्रेस के भष्ट नेताओं के द्वारा रोका जा रहा है जहाजपुर नगरपालिका मे लम्बे समय से अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त है स्थाई रूप से नही भरा गया नगर मे बिजली, पानी, साफ सफाई, सडको व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है।

अधिशाषी अधिकारी जहाजपुर के द्वारा नगर विकास के कार्यों को रोको जा रहा है फर्जी तरीके से भुगतान / अनियमिता की जा रही है नगरपालिका बोर्ड की बैठके आयोजित नहीं की जा रही हैं जेइएन व अन्य कर्मचारियों के पद रिक्त होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। विधानसभा क्षेत्र मे अघोषित रूप से बिजली की कटोती की जा रही है।

छिजत के नाम पर घरेलू व कृषि उपभोगताओं को उपयोग से अधिक राशि का बिल भेजकर लुटा जा रहा बिजली विभाग के अधिकारी / कार्मिको द्वारा सरकार व कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर वी. सी.आर के नाम पर लुटा जा रहा है। फ्यूल सरचार्ज के नाम पर जनता से अवेध वसूली की जा रही है।

डीएमएफटी फण्ड से मेरे द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सडक, पेयजल आदि कई प्रकार के विकास कार्यो हेतु स्वीकृतीया जारी की गई परन्तु उन कार्यों को कांग्रेस के भष्ट नेताओं द्वारा राजनेतिक द्वेषता से रुकवाया जा रहा है जिससे विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यों में पिछड़ रहा है। जहाजपुर व कोटडी क्षेत्र के चिकित्सालयों मे नही मिल रही है चिकित्सा व्यवस्था जिससे लोगो को इलाज के नाम पर बाहर जाना पड रहा है स्थानीय चिकित्सालयों मे लम्बे समय से चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों के पद रिक्त पडे है जिन्हे कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर भरा नही जा रहा है जिससे आमजन मे भारी आकोश है। जल जीवन मिशन योजना के तहत व्यापक स्तर पर भष्टाचार व अनियमिताये की जा रही है विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर कोटडी में पानी की सप्लाई नियमित रूप से नही दी जा रही है जिससे लोगो को समस्याओं का सामना करना पड रहा है साथ ही आमजन मानस को पानी के लिए दूर दराज के स्थानो पर भटकना पड रहा है। अधिकारी/कर्मचारियों को राजनैतिक द्वेषता से प्रताडित कर तबादले किये जा रहे है मेरी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय अधिकारी / कर्मचारियों को द्वैषता पूर्वक निति से बाहर भेजा जा रहा है व समाज विशेष के लोगो को टारगेट किया जा कर परेशान किया जा रहा है व तबादलो के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है जो की अनुचित है विधानसभा जहाजपुर-कोटडी के सभी विभागों में अधिकारी/कर्मचारीयों के पद रिक्त पडे है जिससे शिक्षा, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन, बिजली, पंचायतीराज व अन्य विभागो मे कार्य प्रभावित हो रहे है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365