आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिये सामूहिक प्रयासों की जरूरत- DGP मिश्रा, मेवात मे 60 हजार मोबाइल सिमे कराई बंद

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर / महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिये पुलिस द्वारा भी संगठित होकर गंभीर सामुहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हार्डकोर क्रिमिनल्स के बारे में सभी आवश्यक सूचनाओं को पड़ौसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है ।

मिश्रा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में 5 राज्यों के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। संगठित अपराध के संबंध में आयोजित इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया ।

महानिदेशक ने गैंगस्टर एवं हार्डकोर क्रिमिनल के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पड़ौसी राज्यों में परस्पर समन्वय की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने संगठित अपराधियों के सम्बंध में क्रिमिनल डेटा व इंटेलिजेंस साझा करने व ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो व समर्थन करने तथा उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी निरन्तर कार्यवाही पर बल दिया ।

उन्होंने फायरिंग कर रंगदारी की मांग कर भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रहे दोषियों के विरुद्ध भी समन्वित कार्यवाही पर बल दिया ।

जहाजपुर मे लगे नालसा मेगा विधिक चेतना शिविर में सैकड़ों जनें हुए लाभान्वित, एक मुठ्ठी आंसमा पर हक हमारा भी है

मिश्रा ने जेलों में बन्द अपराधियों द्वारा मोबाइल का उपयोग कर आपराधिक घटनाएं कारित करने को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण करने व बंद हार्डकोर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता प्रतिपादित की ।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं के संबंध में भी गंभीरता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने बाल सुधार गृह में भिजवाये गए बाल अपचारियों के आचरण पर नजर रखकर उनमे वांछनीय सुधार हेतु व्यापक प्रयास का भी आग्रह किया ।

महानिदेशक ने साइबर अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए भी सूचनाओं के आदान प्रदान करने एवं सामुहिक प्रयास पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मेवात क्षेत्र में गत दिनों 60 हजार सिम ब्लॉक की गई है। उन्होंने कहा कि हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध प्रोफेशनल अप्रोच अपनायी जाए। उन्होंने अंतरराज्यीय गैंग्स व अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करने व एक दूसरे राज्य की पुलिस को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया ।

उन्होंने भारतमाला व ग्रामीण सड़को पर पुलिस निगरानी व्यवस्था को सुदृढ करने को रेखांकित किया गया। उन्होंने तकनीकी के साथ ही मानवीय आसूचना एकत्रित करने को भी मजबूत बनाने पर जोर दिया। बैठक में विदेश में बैठकर गैंग संचालित करने वालों के विरुद्ध केन्द्र के स्तर पर केंद्रीय यूनिट गठित की आवश्यकता बताई गई।

संगठित अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय योजना पर हो रही है चर्चा में एडीजीपी एसओजी अशोक राठौड़, पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, एडीजीपी दिनेश एमएन, हवासिंह घुमरिया व एस सेंगत्थिर, आईजी ओमप्रकाश ने अपने विचार व्यक्त किए। हरियाणा एडीजीपी चारु बाली, पंजाब एडीजीपी अमित प्रकाश, दिल्ली के स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव, गुजरात के मुकेश पटेल ने अपने राज्यों में संगठित अपराधो की रोकथाम के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

बैठक में आईजी नवज्योति गोगोई व सत्येंद्र सिंह, डीआइजी राहुल प्रकाश, अतिरिक्त सीपी कैलाश बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम