अलीगढ़ पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई आयोजित

liyaquat Ali
3 Min Read

Aligarah News (शिवराज मीना): अलीगढ़ कस्बा स्थित पुलिस थाना परिसर अलीगढ़(Police Station  Aligarh) में थानाधिकारी रामकृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को सीएलजी सदस्यों (CLG Members) की बैठक हुई।

सीएलजी बैठक में थानाप्रभारी रामकृष्ण चौधरी(Ramakrishna Chaudhary) ने सीएलजी सदस्यों को अवगत कराते हुये बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन व पुलिस के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। साथ ही एसएचओ चौधरी ने थाना क्षैत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर आगामी दशहरा पर्व (Dussehra Parv) व अन्य त्यौहारों पर सभी समुदाय में आपसी भाईचारा अपनाने , शांति सोहार्द बनाये रखने , थाना बीट क्षैत्र इलाके में पुलिस से सम्बन्धित कोई भी मामला होने या कोई भी संदिग्ध सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने व मदद करने की अपील की।

बैठक में सभी सीएलजी सदस्यों ने थानाधिकारी के समक्ष समस्याओं से अवगत कराते हुये कस्बे के लालचौक सब्जी मंडी चौराहे से ठेलों को हटवाकर सब्जी मंडी या अन्य व्यवस्थित स्थान पर लगवाने, आड़े तिरछे वाहनों से जाम की स्थिति से निजात दिलाने, मुख्य बाजार की दुकानों के फुटपाथी अतिक्रमण हटवाने, कस्बे सहित हाईवे के ढाबों पर शराब की जांच, पुलिस की रात्रि गश्त बढाने आदि समस्याओं को मुद्दों पर चर्चा की गई।

थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों से उनके सुझाव व क्षेत्र की समस्याएं भी जानी, जहां पर सीएलजी सदस्यों के सुझावों व क्षैत्र की समस्याओं पर थानाधिकारी ने सुगम व सुचारू व्यवस्था स्थापित करने का हरसंभव भरोसा दिलाया।  इसी प्रकार थानाप्रभारी ने सीएलजी सदस्यों को सोशल मीडिया फेसबुक, वाटसएप्प (Social Media Facebook, WhatsApp) आदि की विवादास्पद व गलत टिप्पणियों से बचते हुये बताया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत व विवादास्पद टिप्पणी ना करें, जिससे कि क्षेत्र में अशांति ना फैले।

उन्होंने सीएलजी सदस्यों को यह भी बताया की बीट क्षैत्र में सभी आमजन को सुरक्षा व यातायात का पालन करते हुये नियमों के बारें में जानकारी होना आवश्यक है। इस दौरान बैठक में सीएलजी सदस्य अलीगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच भगवान सहाय वैद्य, फूलचंद बाबा अलीनगर, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी रमेशचंद्र शर्मा, शिवराज मीणा सहादतनगर, सुरेश त्रिपाठी कैलाश मीणा, मोनिका जैन, नरसीलाल मीणा, मगन सिंह उखलाना, मनोज बंटी मीणा, शिवम त्रिपाठी, चतरू मीणा सहित थाना क्षैत्र के थाना व बीट  सीएलजी सदस्य व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *