
टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा सआदत चिकित्सालय एवं एमसीएच,टोंक में सिविल व विद्युत के बकाया पड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। जिला कलेक्टर के निर्देश पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र टोंक में जनरेटर में एमएफ पैनल लगाकर ऑटोमेटिक किया गया है, जिससे लाइट जाने पर जरनेटर स्वतः स्वचालित हो जाएगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी,टोंक ने बताया कि सआदत चिकित्सालय एवं एमसीएच के सिविल कार्य जिसमें टॉयलेट की रिपेयरिंग व अन्य सिविल कार्य, सआदत चिकित्सालय में स्टाफ क्वाटर तक सी.सी. रोड़ बनाने, एमसीएच में लिफ्ट को द्वितीय व तृतीय तल तक बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवा दिए गए है। सआदत चिकित्सालय में स्थित लिफ्ट का कार्य पूर्ण हो गया है। चिकित्सालय में टूटे हुए खिड़की दरवाजों की मरम्मत कार्य के लिए बजट प्राप्त होने सेे शीघ्र ही रिपेयरिंग का कार्य कराया जाएगा।
जिला स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 अगस्त को
टोंक। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनियमितता रोकने, कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 अगस्त को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट टोंक के सभागार में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
आकाशीय बिजली से हुई क्षति से पशुपालकों को मिली सहायता
टोंक। आकाशीय बिजली से हुई क्षति प्रकरण में राज्य सरकार से ग्राम अरनिया केदार तहसील टोंक के राकेश पुत्र भंवरलाल जाट की तीन दुधारू भैंसो की मृत्यु होने पर 90 हजार रूपये तथा ग्राम खजुरिया तहसील टोंक के मोरपाल पुत्र रामकिशन गुर्जर की एक दुधारू भैंस की मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।