CID ने भीलवाडा में पकडा लाखों का काला सोना ,तस्कर गिरफ्तार, स्थानीय पुलिस ..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ भीलवाड़ा/ सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय जयपुर में भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में काला सोना अर्थात अफीम बरामद की है । जयपुर मुख्यालय की सीआईडी ब्रांच किए कार्रवाई नहीं भीलवाड़ा की स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया है ।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि राज्य में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत मुख्य पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी डॉ राहुल प्रकाश के मोनिटरिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। टीम में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व रामनिवास एवं कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और विश्राम शामिल है ।

एडीजी एमएन ने बताया कि भीलवाड़ा में गुप्तचर से मिली सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने जिले के मांडलगढ़ थाना अंतर्गत काछोला में एक मकान पर छापा मारकर बद्री लाल पुत्र हीरा गुर्जर 45 निवासी जहाजपुर भीलवाड़ा और मेघराज पुत्र रामपाल धाकड़ 27 निवासी भगुनगर जहाजपुर भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके पास है।

7 किलो 170 ग्राम अफीम बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। स्थानीय पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से इनके नेटवर्क और मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

शहर में चर्चा है कि भीलवाड़ा में मादक पदार्थों की तस्करी आज नहीं लंबे समय से हो रही है और क्या इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है ? स्थानीय पुलिस ने क्यों नहीं की अब तक कार्रवाई ?

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर को मिली गुप्त सूचना और उन्होंने ही भीलवाड़ा आकर टीम के साथ कार्रवाई की ? इंशाल्लाह सवालों की चर्चाओं के साथ आमजन में यह भी चर्चा है कि इससे प्रतीत होता है कि स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली दिल्ली है या फिर मिलीभगत है ?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम