वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू की कोशिशों से अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन का आदेश जारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर आवंटन आदेश जारी करने की अपील खानू खान ने की थी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चूरु/ अशफाक कायमखानी। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है।

स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था।

उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था।

डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।

वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू की कोशिशों से अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन का आदेश जारी
कुल मिलाकर यह है कि चूरु मे अल्पसंख्यक बालिका व बालक छात्रावास के लिये भूमि आवंटन का मामला लम्बे समय से अटका पड़ा था।

डा.खानू खान ने आज मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर आवंटन की अपील करने पर आज आदेश जारी हो गये। अगर यह जमीन आवंटन के आदेश जारी नही होते तो मार्च के बाद बजट लेप्स होने के चांसेज हो जाते।