राजस्थान: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत

Churu News । चूरु जिले के तारानगर क्षेत्र में बीती रात तेज रफ्तार एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार की रात करीब 12 बजे की है। तारानगर के सरदारशहर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सुरेश कुमार, मांगीलाल, संजय और विक्रम सवार थे। इन चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी ढाणी पट्टा सात्यु के रहने वाले थे और गांव लौट रहे थे। ट्रक तारानगर से सरदारशहर की तरफ जा रहा था। उसमें चारा भरा हुआ था। मंगलवार की सुबह गांव में चार लोगों की मौत की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया।