
Churu News। जिले के राजगढ़-सादुलपुर वृत्त के हमीरवास थानांतर्गत तीन साल पहले मिले शव प्रकरण में पुलिस ने रविवार को एक इनामी आरोपित को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला हत्या के बाद शव को फेंक कर आरोपित के फरार होने का है।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2017 में पिलानी निवासी करण सिंह फौजी की हत्या कर उसका शव हमीरवास थाना क्षेत्र में फैंका गया था। उस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी सोनू कांकड़ोली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
अब गिरफ्तार आरोपित संजय प्रजापत गत तीन वर्ष से फरार चल रहा था तथा चूरू जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपित पर 2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बहल (हरियाणा) का निवासी है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियार के कई मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त संजय प्रजापत को हरियाणा की भिवानी जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है। आरोपित के खिलाफ हरियाणा के बहल, लुहारू सहित हमीरवास थाने में सात गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।