महामहिम राज्यपाल मिश्र सपिरवार पहुंचे सालासर बालाजी की शरण में , दर्शन कर पूजा अर्चना की

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

चूरू/ महामहिम राज्यपाल  कलराज मिश्र ने सोमवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने संत मोहनदास के अखंड धूणे पर भी शीश नवाया। इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र, ज्येष्ठ पुत्र राजन मिश्र, पुत्री हेमलता, दामाद पद्मेश सहित अन्य परिवार के लोग भी उनके साथ रहे।

महामहिम राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि पूरा प्रदेश, पूरा देश स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे, इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे और बालाजी महाराज का आशीर्वाद हम सब पर रहे, यही कामना है।

हनुमान सेवा समिति के संरक्षक महावीर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, कमल पुजारी, प्रकाश पुजारी, बबलू पुजारी आदि ने महामहिम राज्यपाल को सालासर बालाजी की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, एसडीएम मूलचंद लूणिया, रविशंकर पुजारी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम