लोक परिवहन सेवा की बस,तीन जनों के लिए ‘परलोक’ बनी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Churu News।चूरू जिले में भालेरी थानांतर्गत शुक्रवार को घने कोहरे में लोक परिवहन सेवा की बस के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत के समाचार मिले हैं वहीं इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। मृतकों में लोक परिवहन सेवा बस का चालक, परिचालक और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का एक परिचालक शामिल है। घायलों में महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें भालेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चुरु के डीबीएच अस्पताल भेज दिया गया।

भालेरी के कार्यवाहक थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे क्षेत्र में तारानगर से सरदारशहर जा रही बस राजगढ़-सरदारशहर मार्ग पर तोगावास के समीप ईंटों से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई। वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर निकट ही तोगावास गांव से लोग भाग कर आए, जिन्होंने बस में फंसे घायल यात्रियों को निकाला और विभिन्न वाहनों से भालेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस भी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई।

टक्कर इतनी जोर से हुई थी बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लोक परिवहन सेवा बस का चालक निवासी बैरासर छोटा 35 वर्षीय सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस में चालक के साथ आगे की सीट पर बैठे राजस्थान रोडवेज में परिचालक 32 वर्षीय सतीश निवासी लाखलान गंभीर घायल हो गया। बाद में सतीश की भालेरी अस्पताल में मृत्यु हो गई। शर्मा ने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोक परिवहन सेवा के बस के परिचालक 32 वर्षीय मुकेश निवासी राजासर ने डीबीएच अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा होते ही ट्रक का चालक और खल्लासी भाग गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम