कृषि मंडी सचिव 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Churu News । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ और नकेल डालने की मुहिम पर है और इसी कड़ी में आज ब्यूरो ने कृषि मंडी के सचिव और कनिष्ठ सहायक को ₹40000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की चूूरू इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये शुक्रवार को घनश्याम मीना सचिव कृषि उपज मण्डी सरदार शहर अतिरिक्त चार्ज कृषि उपज मण्डी चूूरू एवं कृषि उपज मण्डी चूूरू के ही कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पीडित कमल कुमार निवासी चूरू ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चुरू कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि चूूरू फल सब्जी मण्डी में बने टीन-शेड में तराजू व सब्जी रखने की जगह दिलाने के नाम पर आरोपित सचिव घनश्याम मीना एव कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी द्वारा 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी द्वारा शिकायत का सत्यापन कर अपनी टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुये घनश्याम मीना सचिव कृषि उपज मण्डी सरदारशहर अतिरिक्त चार्ज कृषि उपज मंडी चुरू एवं जगदीश प्रसाद सैनी कनिष्ठ सहायक कृषि उपज मण्डी चूूरू को 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपितों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम