गर्भवती महिला की मौत को लेकर विरोध ,प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Churu News । जिले के सादुलपुर तहसील के रामपुरा गांव में गर्भवती महिला की मौत को लेकर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रविवार दोपहर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ कृष्णा पूनियां मौके पर पहुंची तो आंदोलनकारियों ने उनका विरोध करते हुए नारेबाजी की। विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर महिलाओं को बुलाकर बात करने का प्रयास किया मगर महिलाएं आने को तैयार नहीं थी। इसी बीच तकरार जैसी स्थिति बन गई बताई गई और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है। 

जानकारी मिली है कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए बताते हैं व ग्रामीणों में से कुछ ने पुलिस पर पत्थर भी फैंके हैं। इस प्रकार की स्थिति में विरोध कर रहे ग्रामीण एक बार तो तितर-बितर हो गए, मगर अब वापस धरना स्थल पर पहुंचने आरंभ हो गए हैं। उधर राजस्थान विधानसभा मेें उप मुख्य सचेतक राजेंद्र राठौड़ भी रामपुरा के लिए रवाना हो गए हैं। उधर वर्तमान में गांव रामपुरा में तनाव की स्थिति बन गई है। फिलहाल लोग धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। हालांकि मौके पर कोई प्रशासनिक अथवा चिकित्सा अधिकारी समाचार लिखे जाने तक मौजूद नहीं है, मगर भारी संख्या में पुलिस बल और आरएसी के जवानों को तैनात किया हुआ है।

पूर्व विधायक मनोज न्यांगली भी धरना स्थल पर पहुंचे, जिन्होंने मृतक के परिवार और आंदोलनकारियों से बातचीत की है। आंदोलनकारियों की मांग है कि जिला कलेक्टर मौके पर आकर बातचीत करें तथा मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाए। ज्ञातव्य रहे कि 9 अक्टूबर की देर रात को कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण 25 वर्षीय युवती रचना मीणा की मौत हो गई, जो 8 माह की गर्भवती बताई गई है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम