चुनाव प्रक्रिया में एक प्रतिशत की गलती भी अक्षम्य – संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk News – पंचायत आम चुनाव 2020 (Panchayat Aam Chunav)के तहत द्वितीय व तृतीय चरण को लेकर शनिवार को कलक्टेªट सभागार में अजमेर संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना(Ajmer Divisional Commissioner L.N. Meena) एवं पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार नर्जरी (Inspector General of Police Sanjeev Kumar Narjari)ने एरिया एवं सैक्टर मजिस्टेªट की बैठक ली।

संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में एक प्रतिशत की गलती भी अक्षम्य होती है। इसलिए चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी, मतदान कर्मी एकाग्रचित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को भली भांति पढें, ताकि मतदान एवं मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की संभावना नही रहें। उन्होंने कहा कि एरिया एवं सैक्टर मजिस्टेªट मतदान दिवस पर पोलिंग पार्टी से हर दो घण्टे में मतदान की गति का फीड बैक लें, ताकि मतदान सुचारू रूप से चलें।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना हों, इसकी सुनिश्चितता की जाए। मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया से जुडे सभी अधिकारी एक दूसरे के मोबाईल नम्बर शेयर करें और लगातार सम्पर्क में बने रहे। उन्होंने सैक्टर मजिस्टेªट को अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार नर्जरी ने कहा कि एरिया एवं सैक्टर मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें, ग्रामीणों से बात करें ताकि अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेें। उन्होंने कहा कि वे ग्राम पंचायत में ग्रास रूट स्तर के कार्मिकों से भी बातचीत कर अपने क्षेत्र की स्थिति के बारे में आकलन कर सकते है।

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने कहा कि सैक्टर मजिस्टेªट मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, विद्युत, रेम्प, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को देखें और कमी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी,पटवारी की सहायता लेकर इसे दुरूस्त कराएं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर रात के समय मतदान केन्द्र के अन्दर एवं बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हों। ग्राम पंचायत पर सैक्टर मजिस्टेªट की उपस्थिति ग्रामीणों एवं अभ्यर्थी को महसूस होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सैक्टर मजिस्टेªट भ्रमण के दौरान देखें की मतदान केन्द्र से 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी का पोस्टर , बैनर नहीं लगा हो।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन मिलकर पंचायत चुनाव के द्वितीय एवं तृतीय चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त रूप से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने चुनाव में लगे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अनुशासित रहने के निर्देश दिये।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुखराम खोखर ने कहा कि सैक्टर मजिस्टेªट इस बात कि मॉनिटरिंग करंे की पोलिंग पार्टी अपने गन्तव्य स्थल के लिये समय पर रवाना हो। सीईओ एवं प्रशिक्षण प्रभारी नवनीत कुमार ने कहा कि सैक्टर मजिस्टेªट मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधी को भली भांति चिंहित कर लें। मतदान दिवस पर मॉकपोल प्रक्रिया को अवश्य करें।

सैक्टर मजिस्टेªट प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेªनर व्याख्याता निर्मल कुमार जैन, दक्ष प्रशिक्षक विमल कुमार जैन आदि ने पॉल प्रोसेस,सैक्टर मजिस्टेªट के मतदान पूर्व के उत्तरदायित्व,मतदान दिवस के दायित्व आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा,उपखण्ड अधिकारी देवली अनीता खटीक, उपखण्ड अधिकारी उनियारा प्रकाश चन्द रैगर, उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह डॉ.सूरज सिंह नेगी, उपखण्ड अधिकारी मालपुरा राकेश मीणा,प्रशिक्षु आरएस रूबी अंसार,सचिन यादव सहित चुनाव कार्यालय के वरिष्ठ सहायक बुद्धि प्रकाश शर्मा, महावीर,शैलेन्द्र शर्मा मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.