चित्तौड़गढ(नरेंद्र सेठिया)/ जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र आली में शनि महाराज का विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें शनि महाराज कार्य कमेटी के द्वारा मैं दुकान लगाई जाएगी एंव साफ-सफाई रोशनी पानी की व्यवस्था मंदिर प्रबंध कमेटी की तरफ से निशुल्क रहेगी।
इस कार्यक्रम में 29 अप्रैल शुक्रवार विशाल भजन संध्या राजस्थान के सुपरहिट भजन गायिका सोनम गुजरी नरेश प्रजापत हर्षित लोहार न्यू राजस्थान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे इसी के साथ कार्यक्रम 30 अप्रैल शनिवार डायरेक्ट बाबू तूफान गोरी नागोरी तूफान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
साथ ही 1 मई विराट कवि सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा जिसमें कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें योगेश शर्मा ओजस्वी कवि मनोज गुर्जर लॉ फिगं सिलेंडर पंडित सुनील व्यास टीवी शो का फ्रेम हास्य कवि आयुषी राखेचा श्रंगार का मीठास्वर बलवंत बल्लू हास्य का हंगामा कानू पंडित मेवाड़ी हास्य का सितारा बुद्धि प्रकाश दाधीच मंच संचालक एवं राजस्थानी हास्य गीतकार शंकर सुखवाल वीर रस के प्रसिद्ध कवि संजय जी शुक्ला यशस्वी और हस्ताक्षर के द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
साथ ही आवागमन सुविधा श्री शनि महाराज आज पहुंचने के लिए कपासन फतेहनगर सांवलियाजी निम्बाहेड़ा कांकरोली नाथद्वारा प्रतापगढ़ भीलवाड़ा से बस सुविधा उपलब्ध होगी वह निकटतम रेलवे स्टेशन कपासन है कार्यक्रम का आयोजित आयोजक प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी श्री शनि महाराज आली के द्वारा मेला का आयोजन मंदिर कमेटी के द्बारा किया जा रहा है ।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022