श्री साँवलियाजी प्राकट्य स्थल कमेटी बाँगुंड-भादसोडा के चुनाव की माँग को लेकर दिया सांकेतिक धरना 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भादसोडा( नरेंद्र सेठिया/ श्री साँवलिया जी प्राकट्य स्थल मन्दिर बाँगुंड-भादसोडा के चुनाव करवाने को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राकट्य स्थल मन्दिर कमेटी का कार्यकाल पूर्ण होने पर भी कमेटी द्वारा चुनाव नहीं करवाने को लेकर ग्रामीण कई महीनो से माँग कर रहे हे।

भादसोडा सरपंच शम्भु सुथार बताया की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल लगभग दो वर्ष पूर्व हो गया परंतु कमेटी हमेशा ही कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव नहीं करवा रही हैं कभी तो कोरोंना का बहाना तो कभी कोई अन्य बहाना बनाती हैं जबकि पूरे भारत में चुनाव हो रहे हे। कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा संविधान की जो धजिया उड़ा रहे हे बड़ा खेद का विषय हैं।

छः माह पूर्ण भी बोर्ड बैठक में चुनाव की माँग को लेकर बात उठी तो कमेटी अध्यक्ष मीटिंग छोड़ के चले गये जिस पर ग्रामीणों व कमेटी के मध्य विवाद हुआ।परंतु पुनः ग्रामीणों द्वारा जलझूलनी मेले पर चुनाव की बात की तो कमेटी के पदाधिकारी बात को आना कानी करते हुए चले गये व कमेटी अध्यक्ष शांति लाल मेहता जयपुर निकल जाने से लोगों ने रोष व्याप्त करते हुए ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी को चुनाव की माँग को लेकर ज्ञापन सौपा था ओर सात दिन में जवाब का आश्वासन दिया था परंतु मन्दिर कमेटी द्वारा कोई जवाब नहीं आने पर रविवार को दोपहर ग्रामीणों मंदिर कार्यालय पर पहुँचकर चुनाव के बारे में जानकारी ली तो मन्दिर कमेटी प्रशासनिक अधिकारी प्रह्लादराय सोनी ने कमेटी अध्यक्ष शांति लाल मेहता से फ़ोन पर भादसोडा सरपंच शम्भु सुथार से ओपन स्पीकर में बात करवाई की जिस पर कमेटी अध्यक्ष चुनाव करवाने के बात करने के बजाय उखड़ते हुए ।

ये कहा की चुनाव कमेटी अपने हिसाब से करवाएगी ग्रामीणों व आम लोगों के कहने से कुछ नहीं होगा,ये बात करते हुए फ़ोन को बंद कर दिया जिस पर ग्रामीण व युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कुछ समय के लिए सांकेतिक धरना दिया व कमेटी की कार्यशैली के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। शीघ्र ही चुनाव नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी जिसकी ज़िम्मेदारी मंदिर कमेटी की होगी ।

इस अवसर पर भादसोडा सरपंच शम्भु सुथार, वक़ील कैलाश जाट,सत्यनारायण सुथार,कमलेश जाट,विनोद जाट,संजय बोहरा,सम्पत जाट,विष्णु आचार्य फतेह लाल सुथार,पप्पू जाट,सुरेश जाट,रामपाल जाट,दिनेश गोस्वामी,मनीष सोनी,हीरालाल माली,राधेश्याम जाट,मुरली छीपा,शंकर माली,धर्मेन्द्र जायसवाल,नाथू जाट ,प्रकाश जाट राकेश गोस्वामी सहित भादसोडा,बाँगुंड,सोहन खेड़ा,मदनपूरा, गुढ्ढा के ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम