विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय समाज सेवा शिविर के तहत की यह पहल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भदेसर (नरेंद्र सेठिया)/उपखंड पर सामुदायिक सेवा गतिविधि के क्रियान्वयन में पुलिस विभाग के समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश देने के लिए पुलिस थाना भदेसर के बाहर थाना प्रभारी सज्जन सिंह एवं एसीबीईईओ हेमंत कुमार जोशी की उपस्थिति में दुपहिया वाहनों के वाहन चालकों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने एवं निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए गुलाब के पुष्प भेंट कर जागरूकता का संदेश दिया।

चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने एवं क्षमता से अधिक सवारिया नहीं बिठाने के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता का संदेश साझा किया।

कार्यक्रम प्रभारी कैलाश चंद्र मेनारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनिंदा विद्यार्थी स्वयंसेवकों के साथ पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस विभाग के सहयोग से मुख्य सड़क मार्ग पर आने जाने वाले वाहन चालकों को विद्यार्थी स्वयं सेवकों द्वारा हाथों में नारे लिखी तख्तियां एवं बैनर के साथ संदेश देते हुए गुलाब का फूल भेंट कर भविष्य में हेलमेट एवं सीट बेल्ट के साथ-साथ वाहन चलाने के लिए चालक के लिए निर्धारित लाइसेंस बनवाने, प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहनों को नहीं चलाने ,निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, आवश्यकता से अधिक यात्री भार नहीं बिठाने, लोडिंग वाहन क्षमता के अनुसार संचालित करने के बारे में विस्तार से समझाइश की गई ।

 

इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव, शिविर कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया, शंभू लाल शर्मा सहित विद्यार्थी स्वयंसेवक एवं पुलिस विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम