शहीद राजेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि मनाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चित्तौड़गढ़/ लोकेश शर्मा। जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह नगर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि आमंत्रित अतिथियों समाजसेवी, कार्यकर्ताओं, पत्रकारगण, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंडिंग के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई।

शहीद स्मारक समिति की अध्यक्षता एवं शहीद की पत्नी लीला कंवर ने बताया कि शहीद राजेंद्र सिंह नगर के वीर सपूत लांस नायक शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि 2 जून को श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद स्मारक पर मनाई गई।

कोरोनावायरस को देखते हुए इस बार किसी भी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया परंतु श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भदेसर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, युवा मोर्चा के श्रवण सिंह राव, प्रदीप लड्ढा, इंटक नेता घनश्याम सिंह राणावत, युवा नेता करण सिंह, भदेसर उपखंड अधिकारी अंशु शर्मा, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, तहसीलदार शिव सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुबारिक खान, चित्तौड़गढ़ रसद विभाग से हितेश जोशी, शिवराम मीणा आक्या, सरपंच संजना कंवर, उपसरपंच शंकर लाल गाडरी एवं आकया ग्राम पंचायत के वार्ड पंच सहित परिवार जन एवं ग्रामीण जनों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शहीद स्मारक पर ही आमंत्रित अतिथियों के द्वारा खाली स्थान पर 15 पौधे लगाए गए। शहीद की प्रतिमा पर सेना में जाने के इच्छुक आकोला खुर्द निवासी राजू दास एवं तरजेला निवासी अनिल बंजारा के द्वारा मार्च पास्ट कर शहीद की प्रतिमा को सलामी दी गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम