शौक पूरा करने के लिए करते थे ऐसा काम , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Chittorgarh News। थाना कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 12 दुपहिया वाहन बरामद किए।

 जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, वृताधिकारी अमित कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाई करते हुए मुखबिर तन्त्र से सूचना एकत्रित कर व तकनीकी रुप से जांच कर जिले के विभिन्न थाना इलाको में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपितों को नामजद कर तलाश शुरु की। इसी दौरान उक्त कार्य के लिए लगी हुई पुलिस टीम द्वारा सूचना पर 12 दुपहिया वाहन चोरी की बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन्ही दोनो आरोपित द्वारा चोरी कर वाहन टीनु बंजारा पिता लाला बंजारा उम्र 32 रामजी की डोल, थाना जावदा, जिला चितौडगढ को बेचने पर थाना सदर चितौडगढ द्वारा टीनु बंजारा को मय मोटरसाईकिल गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पुछताछ पर कई वारदातों का खुलासा हुआ। पप्पु पिता माधु उर्फ माधव लाल तेली उम्र 32 साल निवासी सावा, थाना शम्भुपुरा, रमेश पिता गणेश रेबारी उम्र 30 साल निवासी उदपुरा की ढाणी, थाना भदेसर, हाल बोजुंदा, थाना सदर ने अलग-अलग स्थानों पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने शहर से पांच दुपहिया वाहन, निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र से 4 दुपहिया वाहन, बड़ीसादड़ी से एक, शंभूपुरा से एक व नयागांव नीमच से 1 वाहन चोरी करने की वारदात स्वीकार किया गया। आरोपियों ने बताया कि भीड़भाड़ व सुनसान जगहों पर मौका देखकर मास्टर चाबी से लॉक तोडकर मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे तथा पुछताछ पर मौज शौक पूरा करने के लिए पैसा कमाने के उद्देश्य से उक्त चोरी की वारदाते करना बताया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम