शादी पड़ी भारी हुआ इतने का जुर्माना…..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Chittorgarh News। देश हो या प्रदेश, हर जगह कोरोना का साया बढ़ता जा रहा है। वहीं देवउठनी एकादशी के साथ ही सावे शुरू हो गए। जिसके चलते राजस्थान सरकार ने विवाह समारोह में एकत्रित होने वाले भीड़ को देखते हुए मेहमानों की लिस्ट सौ तक सीमित कर दी और नियम का उल्लंघन ना हो इसके लिए चालान का भी प्रावधान किया गया। बुधवार से शुरू हुए शादी समारोह को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया।
 
जिला कलेक्टर के.के. शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में सिंचाई नगर पर स्थित संगम वाटिका में आयोजित हो रहे शादी समारोह में सौ से अधिक लोगों की होने की सूचना मिलने पर एसडीएम श्याम सुंदर विश्नोई, प्रशिक्षु आरपीएस अनिल सारण, डिप्टी अमित सिंह, नगर परिषद आयुक्त रिंकल व थानाधिकारी थाना कोतवाली तुलसीराम की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखकर एकदम से हड़कंप मच गया। टीम द्वारा निरीक्षण करने पर वहां सौ से अधिक लोग मिले और कोरोना गाइडलाइन की पालना भी नहीं हुई। मौके पर टीम ने पाया कि वहां दो गज दूरी की भी पालना नहीं हो रही है, जिस पर आयोजक के खिलाफ 25 हजार रुपये एवं वाटिका संचालक के खिलाफ 5 हजार रुपए का चालान काटा गया।
 
प्रशासन व पुलिस ने की शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण जानकारी के अनुसार द्वारा शहर के शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिंचाई नगर के संगम वाटिका में कचरूमल पिता गंगाराम प्रजापत निवासी किरखेडा द्वारा अपने पौत्र रमेश पिता राजेश प्रजापत की शादी का आयोजन हो रहा था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग आए हुए थे। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर टीम ने आयोजक के खिलाफ 25 हजार रुपए का एवं वाटिका संचालक के खिलाफ 5 हजार रुपये का चालान काटा। उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई एवं उनकी टीम द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में शहर में अन्य मैरिज गार्डन एवं विवाह स्थलों का भी जायजा लिया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम