सांवलिया सेठ के चांदी से निर्मित जेसीबी मशीन भेंट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भादसोडा/ (नरेन्द्र सेठिया)। चित्तौड़गढ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा ऐटिक चांदी वस्तुओं की भेंट करने सिलसिला जारी है । इसी क्रम में एक भक्त ने चांदी से निर्मित जेसीबी भेट की है जिसका वजन 177 ग्राम चांदी से निर्मित जेसीबी भगवान को भेंट की गई इस वक्त का मंदिर परिसर में स्थित कार्यालय में ऊपरना पहना कर भक्तों का स्वागत किया ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सांवलिया जी मंदिर में भक्तों अपनी मनोकामना पूरी होने पर सोने व चांदी निमित्त ऐटिंक वस्तु कर भेट कर रहे हैं हाल ही के दिनों में श्रद्धालु चांदी से निमित्त बाइक बांसुरी मुकुट चांदी से निर्मित अफीम का पौधा लेसन का पौधा आदि मंदिर में बैठ कर चुके हैं गत चतुर्दशी को खोले गए भंडार से पहली बार 1 किलो वजनी सोने का बिस्किट भी भंडार से निकल भी निकला है ।

वहीं अब रविवार को एक भक्त ने चांदी से निर्मित जेसीबी भेट की है । चित्तौड़गढ जिले की भदेसर तहसील में आने वाले करेडिया गांव निवासी भंवरसिंह पुत्र फतेह सिंह यह जेसीबी लेकर उपरांत में पहुंचा ।

भगवान के दर्शन कर भगवान के भेंट की या मंदिर कार्यालय मैं कर्मचारियों को यह भेट दी और कार्यालय से रसीद प्राप्त की जानकारी मिली है कि भंवर सिंह संयम जेसीबी का मालिक है इनकी कोई भगवान के दरबार में इस वक्त की मनोकामना पूर्ण हुई है ।

इन्होंने भगवान को चांदी से निर्मित जैसीबी भी भेंट की श्रद्धालुओं ने यह बताने से इनकार किया है कि उसकी कौन सी मनोकामना पूर्ण हुई है।

बताया जा रहा है कि भक्तों श्रद्धालुओं ने 177 ग्राम भजनी चांदी की जेसीबी बनवाई जिस पर करीब 15 से 16000 का खर्चा आया जेसीबी भेंट करने पर मंदिर मंडल की ओर से भक्तों श्रद्धालुओं को उपरना पहनाकर तथा भगवान सांवरिया सेठ का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम