
भदेसर(नरेंद्र सेठिथा)/ खोखरिया खेड़ी के पास सिक्स लेन पर चावल से भरे हुए ट्रक में आग लगने से चावल सहित ट्रक जलकर हुआ खाक कोई हताहत नहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में 154 पावल के कट्टो से भरा हुआ ट्रक लेलैंड गाड़ी एचआर 39 ई 3099 चित्तौड़गढ़ की तरफ से चित्तौड़ की तरफ जाते समय खोखरिया खेड़ी के पास हाईवे ब्रिज पर अनबैलेंस होने से गाड़ी पलटी खा गई एवं पलटी खाने के बाद अचानक गाड़ी में आग लगने से चावल से भरे हुए गाड़ी पर दोनों ड्राइवर खलासी को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन दोनों को बचा लिया गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने पर चालक इरफान खान पिता इश्बा खान उम्र 30 वर्ष व परिचालक तालीम खान उम्र 18 वर्ष निवासी भरतपुर ने गाड़ी से अपनी जान बचाई।
दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर भादसोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं दमकल की सहायता आग बुझाई गई परंतु तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई हाईवे पेट्रोलियम के हरि सिंह ने बताया कि एनएच की टीम के द्वारा जली हुई गाड़ी को साइड में करवा करके यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।
इस अवसर पर हाईवे पेट्रोलिंग के अमित इंदुलकर एवं संतोष कुमार ने सहयोग किया। हाईवे एंबुलेंस के कर्मचारी सतवीर सिंह सामर विजय सिंह आदि लोगों ने मदद करने में सहयोग किया ।