राजस्थान में एक्सिस बैक से हथियारों  की नोक पर 40 लाख की लूट ,दो घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Chittorgarh। चित्तौडगढ जिले के निम्बाहेड़ा (Nimbahera) नगर में उदयपुर रोड पर स्थित स्थित है एक्सिस बैंक (Axis Bank) की शाखा पर आज सवेरे हथियारबंद (Armed) नकाबपोश लुटेरों (Masked robbers) ने बैंक के कार्मिक पर हमला कर घायल करषदिथा तथा बैक मे खडे ग्राहक एक महिला और एक युवक से भी लूटपाट कर भाग गए बैंक में हुई ।

इस लूट की खबर नगर में आज की तरह फैलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और नगर सहित जिले भर में लुटेरों की तलाश में नाकेबंदी करा दी लेकिन खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला था


सूत्रो के अनुसार निम्बाहेडा नगर में उदयपुर रोड पर स्नेह हॉस्पिटल के पास स्थित एक्सिस बैंक में आधा दर्जन नकाबपोश हथियार बन्द लूटेरो घुसे और फिल्मी अंदाज मे हवाई फायरिंग करौए हुए गन पॉइंट पर बैंक के केश काउंटर (Bank cash counter) के अंदर से 40 लाख लूट (4 million loot) लिए विरोध  करने  पर कैशियर पर महला कर घायल कर दिया तथा एक पुरुष ग्राहक और एक महिला ग्राहक (Female customer) से भी सोने की चैन  (Gold chain)और 10 हजार छीनकर(Snatching 10 thousand) उनको घायल कर फरार हो गए हैं ।।

 

News Topic : Nimbahera,Axis Bank,Masked robbers,Bank cash counter,4 million loot,Female customer ,Snatching 10 thousand

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम