राजस्थान के मेवाड मे फिल्मी अंदाज में पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चित्तौडगढ/ जिले के कपासन थाना अंतर्गत मोती खेड़ा गांव में बीती रात को पुलिस और अफीम तस्करों के बीच आमने सामने फिल्मी अंदाज में जमकर फायरिंग हुई गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस घटना से ग्रामीणों की नींद खुल गई और दहशत से गांव में हो गई फायरिंग के दौरान ही अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भाग छूटे।

सूत्रों के अनुसार कपासन थाने के जांबाज दबंग सीआई हिमांशु सिंह राजावत मोती खेड़ा सहित आसपास के गांव में सामान्य रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे थे इसी दौरान पुलिस को देख कर एक गाड़ी तेजी से भागने लगी जिस पर शंका होने से हिमांशु सिंह राजावत ने अपनी जिप्सी से अपने जवानों के साथ गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाब में और बचाव में राजावत और गनमैन उन्हें भी फायरिंग की बताया जाता है कि दोनों तरफ से सत्ता राउंड फायर हुए तस्करों ने 10 किए और पुलिस की ओर से 7 राउंड फायरिंग हुई इस फायरिंग और बचाव में भागते हुए तस्करों की गाड़ी पलटी खा गई इस पर तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग छूटे गाड़ी में डोडा चूरा था उसे थाने पर लाकर कॉल किया गया तो करीब 700 किलो से अधिक डोडा चुरा था मोती खेड़ा गांव में मध्य रात्रि को पुलिस और तस्करों के बीच हुई फायरिंग से गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से महारा गए और गांव में एक दहशत हो गई थी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम