पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध कार को छोड़ने पर  एसएचओ लाइन हाजिर, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल निलंबित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने एक आदेश जारी कर विजयपुर थानाधिकारी को गत दिनों एक संदिग्ध कार को छोड़ने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, थाने के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। इसी प्रकार बेगूं थाने के हैड कांस्टेबल को भी निलम्बित कर दिया है।

 

जानकारी के अनुसार दिनों विजयपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को छोड़ दिया था। जिसमें संदिग्ध वस्तु होने की संभावना थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर थानाधिकारी दीपक बंजारा को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। वहीं हैड कांस्टेबल सुभाष व कांस्टेबल रमेश विश्नोई को भी निलंबित कर दिया गया।

 

इसके अलावा बेगूं थाना में तैनात हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह को भी निलम्बित किया है। हैड कांस्टेबल पर पुलिस उप अधीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत मिलने पर निलंबित कर दिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम