टोंक के रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर बैरवा का सड़क हादसे में निधन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चित्तौड़गढ़/ जिले में कोटा से चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर रविवार को सड़क हादसे में टोंक(Tonk) जिले में रहने वाले व हाल सदर थानाधिकारी बांसवाड़ा रमेशचंद बैरवा का निधन हो गया है। कार असंतुलित होने के बाद फोरलेन पुलिया से नीचे उतर गई थी। गंभीर घायल होने पर पारसोली से चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पारसोली थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है तथा परिजनों को सूचना दी है।

जानकारी में सामने आया कि टोंक जिले की निवाई थाना क्षेत्र में रहने वाले रमेशचंद बैरवा वर्तमान में बांसवाड़ा सदर थानाधिकारी के पद पर तैनात हैं रविवार को वे कोटा की तरफ से चित्तौड़गढ़ आ रहे थे। मार्ग में पारसोली थाना क्षेत्र में खेरपुरा गांव के यहां पुलिया पर कार असंतुलित होकर नीचे उतर गई और पलटी खा गई।

इसमें सीआई रमेशचंद बैरवा के गंभीर चोट आई। राहगीरों ने तथा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पारसोली पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए पारसोली चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कर दिया गया। यहां चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में जांच के बाद चिकित्सकों ने रमेशचंद बैरवा मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी है।

परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की होगी। वहीं हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं पारसोली थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची है ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम