नहाने गए 5 मासूम दोस्तो की मौत, गांव मे छाया मातम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Chittorgarh News। चित्तौडगढ जिले के मंगलवार क्षेत्र में आज एक हृदय विदारक घटना घटित हुई जब एक ही गांव के 8 मासूम दोस्त रविवार का अवकाश होने पर तालाब में नहाने गए जहां 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई । एक साथ पांच दोस्तों की हुई मौत से गांव में मातम छा गया और इस हृदय विदारक घटना को लेकर सभी की आंखें नम थी।

घटना के अनुसार मंगलवार क्षेत्र में अच्छी बारिश के कारण आसपास के तालाब बढ़ जाने से आज गांव में रहने वाले भावेश पुत्र नारायण मेघवाल (10) प्रिंस पुत्र विष्णु( 8), हरीश पुत्र सत्यनारायण( 8),चंद्रशेखर पुत्र ओम प्रकाश ढोली(12),सुमित पुत्र भैरू लाल(12), करीश पुत्र कैलाश बारेठ(11), आयुष पुत्र भवानी शंकर बारेठ(10) व सूरज पुत्र राजेष ढोली(12) एक साथ तालाब में नहाने गए जहां करी और आयुष तथा सूरज बाहर ही रुक गए बाकी पांचों दोस्त पानी में उतर गए थोड़ी देर बाद सूरज ने भी पानी में उतारने का मानस बनाया।

लेकिन अचानक उसके दिमाग में आएगी मेरे जो 5 साथी अंदर गए हो अभी तक क्यों नहीं आए और वह रुक गया और ये यह बात उसने करीब वह आयुष को बताई।

अपने साथियों के डूबने की आशंका पर कर ईश्वर आयुष तो डर कर भाग गए सूरज ने गांव में पहुंचकर यह घटना बताई इस पर तत्काल ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े और ग्रामीण तालाब में उत्तर 500 बच्चों को ढूंढ कर निकाला तो तत्काल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने सभी पांचों बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम