मुझे बालिका वधू बनने से बचा लो पुलिस अंकल और फिर…..

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Chittorgarh News।चित्तौड़गढ़ जिलेे के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र की बेटी ने मिसाल पेश की और खुुद को बाल विवाह (Bal Vivah) की भेंट चढ़ने से बचाने के लिए पुलिस की मदद लेते हुए स्वयं थाने में पुलिस के पास पहुंच गई और माता पिता द्वारा जबरन उसका बाल विवाह कराने की शिकायत करते हुए।

उसका विवाह रुकवाने की गुजारिश की जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बालिका का बाल विवाह रोकने के लिए माता पिता को बुलाकर पाबंद किया और बालिका को शेल्टर होम भेजने का निर्णय लिया।

किशोरी ने मौका पाकर पहले तो चाइल्डलाइन (child line) को फोन करके शादी रुकवाने की गुहार लगाई। उसके बाद खुद कोतवाली निंबाहेड़ा में जाकर अपने मां-बाप के खिलाफ शिकायत की और बताया कि उसका जबरदस्ती बाल विवाह करवाया जा रहा है, जबकि वह अभी केवल 17 वर्ष की है और दसवीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस अंकल मुझे बालिका वधू (Balika Vadhu) बनने से बचा लो ।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह अभी पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहती है। आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्डलाइन दल से नारायण लाल भील और पुलिस थाना कोतवाली ने निंबाहेड़ा के बाल कल्याण समिति के सामने नाबालिक को पेश किया। जिसके बाद बाल कल्याण समिति अधिकारी प्रहलाद सिंह ने लड़की के माता-पिता को थाने में बुलाया और उन्हें पाबंद किया। माता पिता को कहा गया जब तक लड़की 18 साल की नहीं हो जाती, तब तक हर महीने थाने में आकर परिजनों को सूचना देनी होगी।

नाबालिग के पिता को थाना अधिकारी ने समझाया और बाल विवाह से जुड़े कानून की जानकारी दी। परिजनों से भागी किशोरी डरी सहमी थी लेकिन पुलिस ने उसके साहस की तारीफ की और उसका हौसला बढ़ाया। साथ ही उसके सुरक्षा की भी जवाबदेही ली।

लड़की ने परिजनों के पास नहीं जाने की बात कही, जिस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र दशोरा ने बालिका को शेल्टर होम में भेजने का फैसला किया, जहां उसकी काउंसलिंग भी की जाएगी। लेकिन उससे पहले उसे हाल फिलहाल 15 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम