हिन्दुस्तान जिंक मे रिसाव, भडके ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Chittorgarh News। चित्तौड़गढ़ के पुठोली में स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के द्वारा किए जा रहे जहरीली गैस रिसाव और दूषित पानी से आसपास के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने उनके खेतों में खड़ी फसलों और उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत असर के चलते शनिवार को ज़िंक के गेट के बाहर सवेरे से ही धरना प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद जिंक प्रशासन, जिला प्रशासन और ग्रामीणों के मध्य चली समझाईश और बातचीत में दोपहर बाद हुए लिखित समझौते के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार पुठोली स्तिथ उद्योग द्वारा विगत कई वर्षों से प्लांट से छोड़ी जा रही दूषित गैस और दूषित पानी से आसपास के गांव की बंजर होती जमीन और ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव के चलते शनिवार सवेरे से ही लगभग आधा दर्जन से अधिक ग्राम वासियों ने ज़िंक गेट के बाहर एकत्रित होकर उद्योग प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। दोपहर बाद तक बातचीत के कई दौर चलने के पश्चात करीब 3 बजे जिंक प्रशासन, जिला प्रशासन और ग्रामीणों की उपस्थिति में एक लिखित में समझौता हुआ जिसमें जितने भी किसानों की जमीन पर फसलें खराब हुई है, जिला प्रशासन उसकी सात दिन के भीतर गिरदावरी कराकर जिंक प्रशासन को इसकी रिपोर्ट पेश करेगा और नुकसान का आंकलन करने के बाद ज़िंक प्रशासन सभी किसानों को उनकी खराब हुई फसल खराबे की भरपाई करेगा। इसके अलावा एक अन्य समझौते में जिंक से निकलने वाले दूषित गैस और पानी के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर जांच करके जिला कलेक्टर को रिपोर्ट पेश करेगा।

सात दिन में फसल गिरदावरी पर राजी, स्थानीय रोजगार पर फंसा पेच जहां एक और गिरदावरी कराकर मुआवजे देने की बात हुई वहीं दूसरी और ग्रामीण स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात पर अड़ गए। ऐसे में उद्योग प्रशासन ने नए प्लांट खुलने के बाद तय करने की बात कही। शनिवार को स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग पर हुए समझौते में ग्रामीणों द्वारा दिए गए जिंक और जिला प्रशासन के ज्ञापन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला कलेक्टर केके शर्मा को भेजा जाएगा और उसके बाद तय किया जाएगा की इस मामले पर किस तरह से निर्णय किया जाए। इस लिखित में हुए समझौते के बाद ग्राम वासियों ने अपना धरना समाप्त करने पर सहमति दी। इस समझौते के दौरान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड प्लांट हेड ऋषिराज सिंह गंगरार तहसील दार नरेश कुमार गुर्जर मौजूद रहे। वहीं पुलिस प्रशासन इस धरना प्रदर्शन के दौरान मुस्तैद दिखाई दिया, जिसमें उद्योग गेट के बाहर चंदेरिया थाना अधिकारी अनिल जोशी, गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर मय जाप्ता मौजूद रहे। इस धरने की एक खास बात यह भी रही की ग्रामीणों को इस धरने में आसपास के कई छुटकर नेता भी सक्रिय दिखाई दिए जो कहीं ना कहीं उद्योग प्रशासन को अपना चेहरा दिखाने के लिए मौके पर आए थे।

 – दिया ज्ञापन 

चंदेरिया के वार्ड नंबर 59 के पार्षद पूरणसिंह राणा के नेतृत्व में रावतों की चौकिया ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर केके शर्मा व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गुरुवार रात्रि को प्लांट से केमिकल रिसाव हुआ है जिससे गांव रावतों का चौकिया में 50 से 60 बीघा जमीन में बोई हुई फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई। इससे ग्रामवासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने फसलों का मौका निरीक्षण करवा कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम