हथियार बेचते युवक गिरफ्तार, देशी पिस्टल बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Chittorgarh News । चित्तौड़गढ़ जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र मेंअवैध यूप से हथिरार बेचते।एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है ।

एस पी दीपक भार्गव ने बताया की जिले के निकुम्भ थाना अन्तर्गत खोड़ीप गांव के तिराये पर एक व्यक्ति पिस्टल बेचने की फ़िराक में घूम रहा है ऐसी सूचना मिलने पर एएसपी सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में गठित की गई है जिसमे दीवान पवन कुमार, सिपाही रामावतार,मुनेन्द्र, सुनील ड्राइवर और थाना निकुम्भ से झामेस्वरसिंह एएसआई मय टीम के संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खोड़ीप तिराया पहुंचे, जहा सुचना अनुसार एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको घेरा देकर पकड़ा और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कन्हैया लाल पिता शोभालाल कुमावत( 23) साल निवासी खोड़ीप थाना निकुम्भ जिला चित्तौड़गढ़ का होना बताया, उक्त व्यक्ति द्वारा जाप्ता पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाया. जिस पर उसकी तलाशी ली गई तो पेन्ट के नीचे कमर में एक देसी पिस्टल दबाई हुई पाई गयी जिसे बाहर निकाल कर चैक किया तो एक सिल्वर कलर की देशी पिस्टल पाई गई इस पर कन्हैया लाल कुमावत से उसके पास मिली देशी पिस्टल का लाइसेंस के लिए पूछा तो नहीं होना बताया जिससे उक्त अवैध पिस्टल को जप्त किया आरोपी कन्हैयालाल कुमावत का उक्त कृत्य अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से कन्हैया लाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त आरोपी कन्हैया लाल कुमावत के खिलाफ थाना निकुम्भ पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा कर कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम