चित्तौड़गढ़ की सडक़ों पर पटाखे फोड़ती आधा दर्जन बुलेट जब्त, कोतवाली पुुलिस की कार्यवाही

Mobile Chhina Then Police Tacked Two Badmasho

चित्तौडग़ढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने शहर की सडक़ों पर तेज आवाज पर पटाखे फोड़ते हुए दौड़ रही आधा दर्जन से अधिक बुलेट मोटरसाइकिलों को मोटरयान अधिनियम के तहत जब्त किया है। यह मोटरसाइकिलें अब न्यायालय द्वारा उचित कार्यवाही के बाद ही पून: सडक़ों पर चल सकेगी।

शहर कोतवाल विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर में बुलेट मोटरसाइकिल के साईलेंसर बदल कर कुछ युवकों द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तेज पटाखों की आवाज निकाल कर राहगीरों को डराया जा रहा, अचानक से विस्फोट जैसी आवाज से चौंक जाने पर अन्य वाहन चालकों से दुर्घटना होने की आशंका रहती है। बुलेट मोटरसाइकिलों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत शनिवार और रविवार को कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में पटाखे फोड़ते दौड़ रही आध दर्जन बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों के विरुद्ध चल रहे अन्य वाहनों को भी जब्त किया गया है।

थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि कुछ बुलेट सवार लडक़ों द्वारा शहर मे पटाखे फोड़ कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जो पुलिस को देख कर शहर से बाहर भाग गये। इसके बाद रात में बिना नम्बर प्लेट, तेज आवाज, मोडिफाईड साईलेंसर लगी मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।