गेंहू की फर्जी बिल्टी की आड़ में ट्रक में 4.3 टन अफीम डोडा चूरा ले जाते 1 तस्कर गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चित्तौडगढ/ सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 4 टन 3 क्विंटल (4300 किलो) अफीम डोडा चूरा बरामद कर ट्रक चालक सोमराज पुत्र सुखराम बिश्नोई (38) निवासी गांव सामराउ, थाना लोहावट, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है। ट्रक में गेहूं परिवहन करने की भी फर्जी बिल्टी बरामद हुई है।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई टोल नाका मंगलवाड़ पर की। डोडा चूरा गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाया जा रहा था। गत एक माह में सीआईडी की टीम अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध 06 बड़ी व प्रभावी कार्रवाई कर 22 किलो अफीम, 4 टन 8 क्विंटल डोडा चूरा व 5 क्विंटल 65 किलो अवैध गांजा बरामद कर चुकी है।

उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी डीएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन तथा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सीआई राम सिंह नाथावत व शिव दास मय टीम द्वारा प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को टीम ने मंगलवाड़ टोल नाके पर जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रक को संदिग्ध होने से पीछा कर रोका तथा थानाधिकारी मंगलवाड़ विक्रम सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

सीआईडी टीम की मौजूदगी में थानाधिकारी मंगलवाड़ द्वारा ट्रक को चैक किया तो गेहूं के कट्टों के नीचे 215 कट्टों में छिपा कर ले जाया जा अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। थाना मंगलवाड़ पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है।

पुलिस टीम

डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, सीआई राम सिंह नाथावत व शिव दास मीणा तथा कांस्टेबल रामनिवास, अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश सिंह, गंगाराम, विनोद कुमार व राधामोहन।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम