सांवलिया मंदिर मंडल के नवनियुक्त बोर्ड की पहली बैठक आहूत, अनुमानित बजट का अनुमोदन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भदेसर(नरेंद्र सेठिया)/ सांवलिया जी मंदिर के नवनियुक्त बोर्ड की पहली बैठक गोकुल विश्रांति गृह में अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर के अध्यक्षता तथा जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में वर्ष वर्ष 2022 ,23 का अनुमानित बजट एवं वर्ष 2021-22 का संशोधित आय का अनुमोदन किया गया इसमें वर्ष 2022 ,23के लिए 11635.00 समस्त स्रोतों से आय तथा 5695 .00 लाख सावधि जमा से गत वर्ष की बचत के साथ 17330.00लाख की कुल अनुमानित आय तथा इतने ही व्यय का प्रावधान रखा गया है।

विभिन्न विषयों पर विभाग वार बजट चर्चा सांवलियाजी मंदिर मंडल सीईओ रतनकुमार स्वामी की ओर से वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया। बैठक के दौरान मंदिर अध्यक्ष भैरु लाल गुर्जर, सदस्य भैरु लाल जाट ,श्रीलाल पाटीदार, अशोक शर्मा ,शंभू लाल सुथार ,संजय मंडोवरा भैरु सोनी की ओर से भी सुझाव दिए गए।

सांवलिया जी के मुख्य मंदिर सहित कस्बे के पांच अन्य मंदिर तथा मंदिर क्षेत्र में पडने वाले 15 गांवों के मंदिर की सेवा पूजा, मेले सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन पर 100.00लाख, महाप्रसाद ब्रह्मभोज यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन तथा खाद्य सामग्री के लिए 200 .00लाख, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रतिनियुक्ति व अन्य कर्मचारियों के वेतन 2300.00लाख, यात्रा व चिकित्सा व्यय पर 10, 10 लाख , वाहन संधारण एवं किराए पर 100.लाख, मशीनरी साज सामान पर 300 .00 , कार्यालय व्यवस्था पर 150 .00 लाख प्रचार-प्रसार पर 150.00लाख, विद्युत, पेयजल व सफाई पर 400.00 लाख, मेले एवं धार्मिक आयोजन के लिए 350.00 लाख, गौशाला व्यवस्था पर 500.00 लाख कृषि व्यवस्था पर 30.00 लाख ,चिकित्सा सहायता एवं शिविर आयोजन के लिए 100.00 लाख, धर्मशाला व्यवस्था पर 300.00 लाख शैक्षणिक व शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 130 .00खर्च का प्रावधान रखा गया है।

यहां से होगी आय.. सांवलिया जी मंदिर में आय के स्त्रोत के रूप में भंडार से 7200.00 लाख, भेंट से 1000.00लाख, ब्याज से, 350.00 लाख गौशाला से 250.00 लाख प्रसाद से 2000 लाख विगत बचत से 5695.00 लाख की आय होगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम