दहेज के लिए पत्नी को चलाया जलते अंगारो पर, उखाडे बाल और…..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Chittorgarh News। चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन थाना पुलिस ने गत 23 नवम्बर को रंडियारडी गांव में दहेज की मांग को लेकर पत्नी को अंगारो से जलाने व बाल उखाडने के आरोप में पुलिस ने रडियारडी निवासी देव नारायण पुत्र रतन लाल भील को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लीला पुत्री कालू , पत्नि देव नारायण लाल भील निवासी रडियारडी ने पुलिस में दर्ज करवाई प्राथमिकी में बताया कि उसका एक वर्ष पूर्व नाता विवाह रडियारडी निवासी नारायण लाल पिता रतन लाल भील के साथ हुआ। तब से में समस्त स्त्री धर्म कर पालन कर रही थी। मगर देवनारायण आये दिन शराब पी कर प्रार्थिया के साथ मारपीट करता व पिहर से दहेज लाने के लिये कहता था। पिहर में बैवा माता ही है और पैसे नही होने की बात कहने पर वो आये दिन गाली गलौच करता था। आरोपित एक लाख रूपये लाने की मांग करता। गत 23 नवम्बर को जब वह घर पर खाना बना रही थी। तब प्रार्थिया का पति घर शराब पिकर आया और मारपिट करना शुरू कर दिया। उसने चुल्हे से अंगारे निकाल कर मेरे उपर डाल दिये। वही जमीन पर अंगारो को बिखेर कर उसके बाल पकर कर उस पर खिचा, जिससे उसके बाल उखड गये व वह बुरी तरह झुलस गई। झुलसा देख सुसर चिकित्सालय लेकर आया व पिहर पक्ष को इस घटना के बारे में नहीं बताने का दबाव बनाने लगा। झुलसने की सूचना पर विवाहीता के बडे पिता व माता मिलने रडीयारडी पहुंचे जब पूरी बात बताई। तब परिजन उसे कपासन थाना लेकर पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम