राजस्थान में वाॅच टावर के बाद प्रसिद्ध कीर्ति स्तंभ पर गिरी बिजली, ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Chittorgarh News।राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के साथ ही प्राकृतिक आपदा के रूप में आकाशीय बिजली गिरने का दौर पिछले 4 दिन से राजस्थान में लगातार जारी है जयपुर के पर्यटक स्थल वॉच टावर

के बाद राजस्थान ही नहीं देश में प्रसिद्ध मेवाड़ की धरोहर चित्तौड़गढ के ऐतिहासिक धरोहर कीर्ति स्तंभ पर भी कल शाम को आकाशीय बिजली गिरने से ऐतिहासिक धरोहर कीर्ति स्तंभ को नुकसान पहुंचा है ।

बताया जाता है कि कीर्ति स्तंभ का आकाशीय बिजली गिरने से करीब 40 किलो से अधिक वजनी एक पत्थर टूट कर नीचे आ गिरा गनीमत तो यह रही कि स्तंभ के नीचे कोई पर्यटक नहीं थे।

प्रशासन की अनदेखी से हुई एतिहासिक धरोहर को क्षति

कीर्ति स्तंभ पर लगा तड़ित चालक खराब पड़ा था यह एक धातु की बनी छड़ी होती है जिसे ऊंची इमारतों पर बिजली गिरने से उसकी रक्षा के लिए लगाया जाता है और यह छड़ी कीर्ति स्तंभ पर लगी हुई थी।

लेकिन पिछले कई दिनों से खराब पड़ी थी और प्रशासन और पर्यटन विभाग की अनदेखी के कारण धरोहर को नुकसान पहुंचा है अगर समय रहते प्रशासन और पर्यटक विभाग इस तडित चालक अर्थात छडी को ठीक करा कर पुनः लगा देते तो यह घटना घटित नहीं होती ।

धरोहर कीर्ति स्तंभ को पहुंची क्षति

चित्तौड़गढ़ में कल शाम को तेज बारिश के साथ ही करीब 7:30 बजे के आसपास मेवाड़ और देश की धरोहर के रूप में प्रसिद्ध कीर्ति स्तंभ पर बिजली गिरी

इससे इससे कीर्ति स्तंभ के उत्तरी दिशा में लगी प्रतिमा के नीचे का पत्थर टूट गया और इसके साथ-साथ बाद में देखा तो पाया कि पीपल के दो पेड़ भी

काले पड़ गए और वहां पर बड़ा गड्ढा बन चुका था ।
विदित है कि इससे पूर्व भी एक बार कीर्ति स्तंभ पर बिजली गिर चुकी है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम