
चित्तौड़गढ़/ लोकेश शर्मा । पुलिस के लिए इस कोरोना काल मे चोरो का पकडना भारी पड गया जब दोनो चोर जांच मे कोरोना पोजिटिव आ गए । चोरो के पोजिटिव आते ही पूरी शहर कोतवाली मे हडकंप मच गया ।।शहर कोतवाल सहित करीब 30-40 जनो मे हडकंप मच गया और इसकी सूचना मालते ही चिकित्सा महकमे भी हडकंप मच गया है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शहर कोतवाल तुलसी राम ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की वाहन चोरी के मामले मे कोतवाली की टीम और विशेष पुलिस टीम ने दो वाहन चोर युवको दीपक व दिनेश नायक निवासी ओज्याडा ( भीलवाड़ा) को गिरफ्तार किया था और इनसे वाहन चोरियो के सिलसिले मे अलग-अलग अधिकारियो व जवानो द्वारा पूछताछ भी की गई ।
नियम के अनुसार आरोपी को रिमांड पर लेने से पहले कोरोना जांच कराई जाती है इनकी भी कराई गई जो पोजिटिव आई है । अब इनके संपर्क मे आए सभी पुलिस अधिकारियों व जवानो के सैंपल लिए जा रहे है । करीब 30 से 40 जने है
दो घंटे तक भी नही आई सेनेटाइजर मशीन
थाना कोतवाली में भीलवाड़ा से गिरफ्तार किए हुए दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी 2 घंटे बाद तक भी सैनिटाइजर मशीन थाने नहीं पहुंची, जबकि सुबह 11 बजे ही सूचना मिल गई थी कि दो आरोपी कोरोना पॉजिटव है।
सूचना के बाद पुलिस ने प्रशासन व नगर परिषद दोनों को इस बारे में जानकारी दी और सैनिटाइजर मशीन भेजने की बात कही। बावजूद इसके मशीन 2 घंटे में भी नहीं पहुंच पाई, जबकि कोतवाली से नगर परिषद की दूरी केवल आधा किलोमीटर ही है।
दिन बढ़ने के साथ ही लोगों की लगातार आवाजाही बढ़ती जा रही है। कोतवाली में कोई परिवाद लेकर आ रहा है तो कई पुलिस कर्मियों का भी आना जाना लगा है। सुबह से कई मीडियाकर्मी भी यहां डेरा डाल कर बैठे हैं। संभवतया इष सबको होम क्वारंटाइन किया जा सकता है