
Chittorgarh News । केंद्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ संपर्क अभियान का शुभारम्भ चंदेरिया में किया गया। अभियान के शुभारम्भ में प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र का विमोचन किया गया। पत्र में केंद्र सरकार के एक वर्ष के कार्यो का उल्लेख किया गया है तथा भारत की जनता द्वारा कोरोना की महामारी को धैर्य पूर्वक निपटने का आव्हान किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देश को आत्म निर्भर बनाना है, लोकल वस्तुओ का उपयोग करना है। इस तरह का आव्हान प्रधान मंत्री द्वारा किया गया। पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टनसिंग की पालना करते हुए घर घर जाकर यह पत्र पहुचायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, भरत जागेटिया, पूर्व चित्तौड़गढ़ नगर अध्यक्ष नरेंद्र पोखरना, चंदेरिया मंडल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट, पार्षद पूर्ण सिंह राणा, मनोज सुवालका, ओमप्रकाश, राजन माली, संजय सुवालका, गोपाल गवारिया, जयकुमार, पूरन रेगर, अरमान खान, रविंद्र शर्मा, बलवंत बाबेल, देवेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद घनश्याम मेनारिया, महिपाल सिंह आदि कार्यकर्ता जन मौजूद थे।