चित्तौड़गढ़ जिला जेल सहित उप जेलों मे बंदियो की होगी कोरोना जांच

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Chittorgarh News/लोकेश शर्मा। वैश्विक महामारी कोरोना से जेल भी अछूते नहीं रहे हैं। देश की कई जेलों तक भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है। राजस्थान में ही कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर में जेल स्टाफ व बंदियों को हुए कोरोना वाइरस के मद्देनजर अब जेल प्रशासन सतर्क हो चुका है। साथ ही न्यायालय भी इसे लेकर सतर्क है।

जयपुर जैसी नौबत प्रदेश के बाकी जिलों में ना हो, इसलिए सुरक्षा दृष्टिगत हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी जेलों में विभिन्न आपराधिक मामलों में बंद चल रहे सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जेल मुख्यालय जयपुर से प्रदेश की सभी जेलों को आदेश जारी कर दिया है कि सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाए।

जानकारी के अनुसार प्रदेश ही नहीं देश की कई जेलों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। जेल में संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना रहती है। वैसे तो गत 18 मार्च को मिले निर्देशों के बाद से ही जेल प्रशासन अलर्ट है और सरकार के आदेशों व कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी की पालना की जा रही है।

इसके बावजूद कई स्थानों की जेल में कोरोना के मामले देखने को मिले हैं। जेलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर न्यायालय की और से समय-समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं। अब न्यायालय ने जेलों में बंद सभी बंदियों के कोरोना टेस्ट कराने को कहा है।

इसके बाद जेल मुख्यालय ने आदेश दिया है कि प्रदेश की समस्त सेंट्रल, जिला व उपकारागृह में बंद बंदियों की कोरोना जांच की जाएगी। जेल अधीक्षक डुलेसिंह ने बताया कि जेल के कर्मचारियों और बंदियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। जिला जेल में इस समय 361 बंदी मौजूद है, जिसमें चार महिलाएं है।

जिले के उपकारागृह से कोरोना टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कपासन उपकारागृह में गुरुवार को कोरोना टेस्ट हो चुका है, जबकि जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल में शनिवार को सभी 361 बंदियों का कोरोना टेस्ट के लिए सेम्पल लिया जाएगा। इसके बाद निम्बाहेड़ा और बेंगू के उपकारागृह में भी कोरोना परीक्षण करवाया जाएगा। बंदी में बुखार, खांसी, गले में दर्द या अन्य शिकायत है तो उसे आइसोलेट या क्वारंटीन किया जाएगा।

– चार टीम जिला करेगी जेल में बंदियों का कोरोना टेस्ट
जेल अधीक्षक डुलेसिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले परीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें आएगी जो बंदियों का सैम्पल लेंगे। आने वाले टीमों का बाहर ही स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया कि एक टीम करीब 90 बंदियों का सैंपल लेगी। सभी सैंपल भीलवाड़ा लेब में भेजे जाएंगे। राहत की बात है कि जेल स्टॉफ और आरएससी मिलाकर लगभग 45 जनों का पहले ही कोरोना जांच हो चुकी है, जो कि नेगेटिव आई है।

– अभी भी जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट

गौरतलब है कि इससे पहले जेल में बंद होने वाले बंदियों की जेल भेजने से पहले कोरोना जांच हो रही है। किसी भी आपराधिक मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायालय आरोपित को जेल भेजने का आदेश देता है। जेल जाने से पूर्व जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट हो रहा है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही जेल भेज रहे हैं।

वहीं जेल में आने के बाद भी बंदी को सात दिन अलग बैरक में रखा जा रहा है। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम की और से वाहन चोरी में पकड़े दो आरोपित को जेल भेजने से पूर्व कराया कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इनके सम्पर्क में आये एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो करीब 59 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कर 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम