चितौड़गढ़ में मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक वितरण अभियान शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Chittorgarh News/लोकेश शर्मा।  भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा संपूर्ण भारत में मोदी सरकार- 2 के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल की उपलब्धियों को लेकर 7 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार को वार्ड नंबर 53 में हजारेश्वर महादेव मंदिर पर हजारेश्वर पीठाधीश्वर महंत चंद्रभारती जी महाराज के सानिध्य में सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, अभियान के जिला संयोजक सीपी नामधराणी, नगर महामंत्री अनिल इनाणी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में अभियान का शुभारंभ सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान मे रखते हुये हुआ।

इस दौरान वार्ड नंबर 53 के घरो में जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित कर मोदी सरकार की एतिहासिक उपलब्धियो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण के लिए भारत की भूमिका एवं वैश्विक महामारी कोरोना के फैलने से बचाव के लिए सावधानियां व स्वस्थ रहने के लिए जन जागरूकता के आह्वान को घर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सांसद जोशी ने कहा कि धारा 370, लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य बनाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त करने जैसे अमिट कार्य को जनता के बीच में ले जाकर बूथ स्तर का कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएगा।

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानुन, राम मंदिर निर्माण, धारा 370, तीन तलाक आदि मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फैसले लिए हैं काबिले तारीफ है, जिनको जन जागरण के माध्यम से बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पहुंचाएंगे । वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी में पीएम मोदी के लोकडाऊन की घोषणा समेत अन्य कदमों को प्रभावी बताते हुए विधायक आक्या ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए आर्थिक पैकेज, जनसामान्य के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज जैसे कार्यो को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर बतायेगा ।

नगर अध्यक्ष सागर सोनी ने पी एम मोदी के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताते हुये कहा कि भाजपा द्वारा कोरोना महामारी एवं लोकडाऊन के दौरान भाजपा सेवा कार्यक्रमो के तहत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारो के लिये राशन सामग्री के नगर मे दस हजार पैकिट के साथ ही फेस मास्क एवं जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए, मोदी जी के लोकडाऊन की घोषणा का लोहा संपूर्ण विश्व ने माना है। इस दौरान मनोज पारीक, पार्षद शैलेंद्र झंवर, गिरीश दीक्षित, लोकेश त्रिपाठी, चुन्नीलाल माली, छोटू माली, चेतन खत्री, राहुल गांछा, प्रिंस शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम