चाइनीज राखियों का बहिष्कार स्वदेशी मौली बंधन बांध दिया संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

निम्बाहेडा(मनोज सोनी)/ सिंहवाहिनी महिला सुरक्षा संगठन द्वारा रक्षासूत्र मौली बन्धन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें चाइनीज राखियों का बहिष्कार कर अपनी स्वदेशी मौली बांधकर भिन्न क्षेत्रों में प्रस्थान कर सभी को देश धर्म समाज व बहन बेटियों की रक्षा का संकल्प दिलवाया।

संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंशु शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बहनें प्रातःकाल वेला में ही सेवा बस्तियों की ओर निकल गई….वहाँ बच्चों को हाथ सेनेटाइज करवाकर मास्क वितरण किया,सामाजिक दूरी बनाए रखने को प्रेरित करते हुए कोरोना से आगामी खतरे को लेकर जागरूकता का कार्य किया साथ ही मौलीबांधकर,मिठाई,चॉकलेट,खिलौने आदि का वितरण किया ।

जिला संयोजिका अनिता मेवाड़ा ने जानकारी दी कि इसके पश्चात प्रमुख जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क हुआ व एसपी ,कलेक्टर कार्यालय सहित, शहर पुलिस कोतवाली,सदर थाना व पुलिस चौकियों आदि पर भी पुलिस के जवानों को उपरने द्वारा स्वागत कर मौली बांधकर व शहर कोतवाली में वृक्षारोपण कर हिन्दू समाज की बहन बेटियों की रक्षा का वचन लिया ।

कार्यक्रम में जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख अर्चिता ओझा ने शहर कोतवाली कारागृह के बंदियों को भी रक्षासूत्र बांधकर नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया व भविष्य में सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में जिला सेवा प्रमुख सुनीता यादव,जिला महाविद्यालय प्रमुख पूजा रेगर,संरक्षक अन्नू सुशील,शारीरिक प्रमुख कुलदीप भसिंह व महेंद्र सिंह तंवर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम