आंध्र प्रदेश से राजस्थान में सप्लाई के लिए आया 180 किलो गांजा पकडा 4 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

चित्तौडगढ/ सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी मिले तो तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत और मुखबिर की सूचना पर आंध्र प्रदेश से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सप्लाई के लिए आ रहे 180 किलो गांजा सहित

चार जनों को राजस्थान -मध्य प्रदेश की सीमा पर गिरफ्तार कर इस तस्करी में प्रयुक्त टेलर और एक वैगनआर को भी जप्त किया है

रवि प्रकाश, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने DST, चित्तौड़गढ़ के सहयोग से बड़ी कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश राजस्थान की सीमा पर थाना कोतवाली, निम्बाहेडा, जिला चितौड़गढ़ में अवैध गांजे से भरे ट्रेलर से 180 किलोग्राम अवैध गांजा मय चालक व उसके साथी तथा उक्त ट्रेलर की एस्कोर्टिंग व निगरानी कर साथ चल रही वैगनआर कार को रोककर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी कोतवाली, निम्बाहेडा द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा जब्त कर ट्रेलर चालक लाल सिंह व उसके साथी रतन सिंह को तथा उक्त कार की एस्कोर्टिंग व निगरानी कर साथ चल रही कार में बैठे सतीश उर्फ मामा व नीरज जोशी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया कर जांच शुरू की है । यह अवैध गांजा करीब 1600 किमी. दूरी से आन्ध्र प्रदेश से जिला चित्तौड़गढ़ व आस-पास के क्षेत्र में ले जाया जा रहा था।

विजय कुमार सिंह, महानिरीक्षक पुलिस (अपराध), ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस CID क्राइम ब्रांच के दिशा निर्देशन में पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में लगातार कार्यवाहियां की जा रही है।


सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा आंध्र प्रदेश से राजस्थान में अवैध गांजे की तस्करी संबंध में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर निगरानी रखी जाकर गोपनीय एवं तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। इसी क्रम में श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में DST, चित्तौड़गढ़ प्रभारी विक्रम सिंह, पुलिस निरीक्षक के सहयोग से रात्रि में टीम ने मध्य प्रदेश राजस्थान सीमा पर तकनीकी एवं आसूचना तंत्र से सूचनाएं एकत्र कर करीब 1600 किमी. दूरी से आंध्रप्रदेश से जिला चित्तौड़गढ़ व आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा 180 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

यह 4 आरोपी गिरफ्तार

गांजा ट्रेलर की केबिन के ऊपर की तरफ बनी हुई रैक पर प्लास्टिक की तिरपाल से छिपाकर कर लाया जा रहा था। ट्रेलर चालक (1) लाल सिंह पुत्र शंकर सिंह उम्र 41 साल निवासी नई आबादी नाहरगढ़ थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर (मध्य प्रदेश ) हाल एफसीआई गोदाम के पीछे चन्देरिया, थाना चन्देरिया व उसके साथी (2) रतन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 31 साल निवासी हाज्या खेड़ी, थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ व ट्रेलर की एस्कोटिंग व निगरानी करने वाले (3) सतीश उर्फ मामा पुत्र मुरलीधर उम्र 46 साल निवासी मकान नम्बर 151 शास्त्री नगर, चित्तौड़गढ़ (4) नीरज जोशी पुत्र प्यारे लाल जोशी उम्र 27 साल निवासी बस स्टैण्ड के पास, पाण्डोली स्टेशन, थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्तों से आंध्र प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्को एवं पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है।

CID (CB) टीम — सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक, कानि. मुकेश, विनोद, गंगाराम, अभिमन्यु कुमार सिंह.

DST चित्तौड़गढ़ टीम : विक्रम सिंह, पुलिस निरीक्षक, कानि मुनेन्द्र, लक्ष्मण, चन्द्रकरण, चालक आनन्द,

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम