4 तस्कर गिरफ्तार, बडी मात्रा मे डोडा चूरा बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
7 Min Read

Chittorgarh News / लोकेश शर्मा । जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने अवैध अफीम डोडा-चुरा की तस्करी करते चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा मादक पदार्थों एवं वांछित आरोपियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के’ तहत थानाधिकारी सुरेश विश्नोईके नेतृत्व में सरहद मौजा मालनखेडी पहुँच नाकाबन्दी शुरू की जहां नाकाबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन नाकाबन्दी को देख मोटरसाईकिल का चालक मोटरसाईकिल को वापस घुमा कर भागने लगा।

जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता नेे घेरा दे कर रोका। मोटरसाईकिल चालक व उसके साथी से पुछताछ की जा रही थी, तभी निम्बाहेड़ा की तरह से आ रही एक कार की तरफ इशारा कर चालक ने बताया कि उक्त कार को रास्ता दिखाने के लिए आगे आगे चल रहे है। जिस पर उक्त कार को चेक करने के लिए थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा हाथ का इशारा किया।

उक्त कार के चालक व उसके साथी द्वारा कार को नाकाबन्दी तोड कर भागने का प्रयास किया जिस को नाकाबन्दी बेरीयर लगा कर रोका तो कार चालक ने कार को नाकाबन्दी बेरीयर के कार मार दी। उक्त कार की तलाशी में 4 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 47 किलो 100 ग्राम किलौंग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला। जिस पर थानाधिकारी ने अवैध डोडा पूरा परिवहन करते हुये कार चालक कृष्ण पिता जगमालाराम विश्नोई उम 19 साल निवासी चारणीया की ढाणी, पूनासा, थाना भीनमाल, जिला जालौर तथा उसके साथी लादुराम पिता धुनाराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी सेवड़ी, थाना बागोडा, जिला जालौर एवं कार की सहातार्थ एस्कोर्टिंग में चल रही मोटरसाइकिल के चालक कालुराम पिता जयराज धाकड उस 35 साल निवासी मण्डावली, थाना सदर निम्बाहेडा, जिला चितौडगढ व चालक के साथी बाबुलाल पिता (गोदीपुत्र) भैरूलाल धाकर उम्र 27 साल निवासी मण्डावली, थाना सदर निम्बाहेडा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अभियुक्त से प्रारम्भिक पूछताछ जारी है। अवैध अफीम डोडा चूरा की अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत काला बाजार में 1 लाख रूपये बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा मादक पदार्थों एवं वांछित आरोपियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के’ तहत थानाधिकारी सुरेश विश्नोईके नेतृत्व में सरहद मौजा मालनखेडी पहुँच नाकाबन्दी शुरू की जहां नाकाबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन नाकाबन्दी को देख मोटरसाईकिल का चालक मोटरसाईकिल को वापस घुमा कर भागने लगा जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता नेे घेरा दे कर रोका। मोटरसाईकिल चालक व उसके साथी से पुछताछ की जा रही थी, तभी निम्बाहेड़ा की तरह से आ रही एक कार की तरफ इशारा कर चालक ने बताया कि उक्त कार को रास्ता दिखाने के लिए आगे आगे चल रहे है।

जिस पर उक्त कार को चेक करने के लिए थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा हाथ का
इशारा किया। उक्त कार के चालक व उसके साथी द्वारा कार को नाकाबन्दी तोड कर भागने का प्रयास किया जिस को नाकाबन्दी बेरीयर लगा कर रोका तो कार चालक ने कार को नाकाबन्दी बेरीयर के कार मार दी। उक्त कार की तलाशी में 4 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 47 किलो 100 ग्राम किलौंग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला। जिस पर थानाधिकारी ने अवैध डोडा पूरा परिवहन करते हुये कार चालक कृष्ण पिता जगमालाराम विश्नोई उम 19 साल निवासी चारणीया की ढाणी, पूनासा, थाना भीनमाल, जिला जालौर तथा उसके साथी लादुराम पिता धुनाराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी सेवड़ी, थाना बागोडा, जिला जालौर एवं कार की सहातार्थ एस्कोर्टिंग में चल रही मोटरसाइकिल के चालक कालुराम पिता जयराज धाकड उस 35 साल निवासी मण्डावली, थाना सदर निम्बाहेडा, जिला चितौडगढ व चालक के साथी बाबुलाल पिता (गोदीपुत्र) भैरूलाल धाकर उम्र 27 साल निवासी मण्डावली, थाना सदर निम्बाहेडा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त से प्रारम्भिक पूछताछ जारी है।

अवैध अफीम डोडा चूरा की अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत काला बाजार में 1 लाख रूपये बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा मादक पदार्थों एवं वांछित आरोपियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के’ तहत थानाधिकारी सुरेश विश्नोईके नेतृत्व में सरहद मौजा मालनखेडी पहुँच नाकाबन्दी शुरू की जहां नाकाबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन नाकाबन्दी को देख मोटरसाईकिल का चालक मोटरसाईकिल को वापस घुमा कर भागने लगा जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता नेे घेरा दे कर रोका।

मोटरसाईकिल चालक व उसके साथी से पुछताछ की जा रही थी, तभी निम्बाहेड़ा की तरह से आ रही एक कार की तरफ इशारा कर चालक ने बताया कि उक्त कार को रास्ता दिखाने के लिए आगे आगे चल रहे है। जिस पर उक्त कार को चेक करने के लिए थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा हाथ का इशारा किया। उक्त कार के चालक व उसके साथी द्वारा कार को नाकाबन्दी तोड कर भागने का प्रयास किया जिस को नाकाबन्दी बेरीयर लगा कर रोका तो कार चालक ने कार को नाकाबन्दी बेरीयर के कार मार दी। उक्त कार की तलाशी में 4 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 47 किलो 100 ग्राम किलौंग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला।

जिस पर थानाधिकारी ने अवैध डोडा पूरा परिवहन करते हुये कार चालक कृष्ण पिता जगमालाराम विश्नोई उम 19 साल निवासी चारणीया की ढाणी, पूनासा, थाना भीनमाल, जिला जालौर तथा उसके साथी लादुराम पिता धुनाराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी सेवड़ी, थाना बागोडा, जिला जालौर एवं कार की सहातार्थ एस्कोर्टिंग में चल रही मोटरसाइकिल के चालक कालुराम पिता जयराज धाकड उस 35 साल निवासी मण्डावली, थाना सदर निम्बाहेडा, जिला चितौडगढ व चालक के साथी बाबुलाल पिता (गोदीपुत्र) भैरूलाल धाकर उम्र 27 साल निवासी मण्डावली, थाना सदर निम्बाहेडा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त से प्रारम्भिक पूछताछ जारी है। अवैध अफीम डोडा चूरा की अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत काला बाजार में 1 लाख रूपये बताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम