
भादसोडा (नरेंद्र सेठिया)/कपासन उपखंड क्षैत्र के शनि महाराज अलीशा के चौवदस सोमवार यह दिन भगवान शनि देव की पूजा अर्चना कर भगवान शनि देव का दानपात्र खोला गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार चौदस के दिन भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना कर भगवान शनिदेव का दानपात्र खोला गया ।
जिसमें कुल राशि 14 लाख 9 हजार 235 रूपये की राशि की शनि देव के दानपात्र से प्राप्त हुई इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर सचिव कालू सिंह संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह उपाध्यक्ष सतनारायण सुथार सदस्य रतन लाल सुथार संजय जोशी गोपाल शर्मा भेरू लाल गाडरी भगवान लाल गाडरी की उपस्थिति में शनि देव का दानपात्र खोला गया।