चित्तौड़गढ़ : आई10 कार से तीन किलो से अधिक अल्प्राजोलम नशीला पाउडर जब्त, दो गिरफ्तार

Chittorgarh More than three kg alprazolam intoxicant powder seized from i10 car, two arrested
चित्तौड़गढ़ । सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक हुण्डई आई10 कार से 03.050 किलो अवैध अल्प्राजोलम नशीला पाउडर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना सदर निंबाहेड़ा थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह मय जाप्ता द्वारा बुधवार को चित्तौडगढ-नीमच हाईवे रोड थाने के सामने नाकाबंदी की जा रहा थी।
 
नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक हुण्डई ग्रांड आई 10 कार आई। जिसे रोका जाकर तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट पर कपडे की थैली में चार प्लास्टिक की थैली से 03.050 किलोग्राम अवैध अल्प्राजोलम नशीला पाउडर मिला।
 
अवैध अल्प्राजोलम पाउडर व हुण्डई ग्रांड आई 10 कार को जब्त कर मौके से दोनों आरोपित मध्यप्रदेश के अचेरी थाना वाई.डी नगर मंदसौर जिला मंदसौर निवासी 35 वर्षीय धर्मराज पुत्र रतन लाल जटिया व 45 वर्षीय अमजद खान पुत्र मोहम्मद खां मेवाती को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर नशे की खरोद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।