मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तीन मूर्तियों का किया वर्चुअल अनावरण

Chief Minister Gehlot virtually unveiled three statues of Father of the Nation Mahatma Gandhi in the district

भीलवाड़ा / मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से भीलवाड़ा जिले के तीन स्थानों जिला कलेक्ट्रेट परिसर, स्मृति वन व मुख्य गांधी बाजार में स्थापित की गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। साथ ही शांति एवं अहिंसा विभाग की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने मूर्ति अनावरण पर खुशी जताई।

मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तीन मूर्तियों का किया वर्चुअल अनावरण
इस अवसर पर राजस्व मंत्री  रामलाल जाट उदयपुर से, जिला कलेक्ट्रेट भीलवाड़ा परिसर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति अनावरण अवसर पर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक  अक्षय त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह, नगर विकास न्यास सचिव  अजय आर्य सहित गांधी विचारक व जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तीन मूर्तियों का किया वर्चुअल अनावरण
राजस्व मंत्री ने कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा की इससे महात्मा गांधीजी के जीवन दर्शन युवा पीढ़ी तक पहुंचेगा तथा उनके सत्य, अहिंसा, सौहार्द के पथ पर चलने व महात्मा गांधीजी के विचारों से आमजन व युवा पीढ़ी अवगत हो सकेगी।

शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा चित्तौड़गढ़ से वीसी के माध्यम से जुड़े। उन्होंने जिलों में आयोजित की जा रहे जिला स्तरीय गांधी प्रशिक्षण शिविर संबंधी जानकारी दी। साथ ही महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

मूर्ति पर किया माल्यार्पण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति अनावरण के पश्चात महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी,जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधीजी को नमन किया।