मुख्यमंत्री गहलोत ने ली कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, ‘माहौल खराब करने वालों पर हो कार्रवाई

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

करौली और ब्यावर में सांप्रदायिक तनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लिया हालात का जायजा

सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश

जयपुर। प्रदेश में करौली और ब्यावर में सांप्रदायिक तनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर आज अचानक कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक बुलाई। दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर शुरू हुई बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक लाठर, एडीजी इंटेलिजेंस सहित गृह विभाग की भी अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों स्थानों पर हुए सांप्रदायिक तनाव के हालातों का अधिकारियों से फीडबैक लिया और दोनों ही जगह पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

Chief Minister Gehlot took law and order review meeting, 'action should be taken against those who spoil the environment'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का हो। सीएम गहलोत ने अधिकारियों को इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि करौली घटनाक्रम के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है ऐसे में इस साजिश का भी जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली में कर्फ्यू की भी समीक्षा की और कर्फ्यू में ढील देने का फैसला स्थानीय स्तर पर ही लेने वह कहा है।

गहलोत ने अधिकारियों को इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाए जिससे कि इस तरह की अनहोनी घटनाओं पर पहले से ही काबू किया जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महानिदेशक को भी निर्देश दिए हैं कि आने वाले दिनों में रमजान के साथ-साथ कई और त्योहार भी आने वाले हैं जिन पर बाजारों और अन्य जगह पर पुलिस फोर्स तैनात रहे और जरा सी सुगबुगाहट होने पर भी फौरन मामले को नियंत्रण में लिया जाए।

सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर इन दोनों मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए होने प्रसारित होने वाले वीडियो और मैसेज पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, और जो भी लोग इस तरह के कृत्य करते पाए जाए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करौली सांप्रदायिक तनाव और ब्यावर मामले को लेकर फीडबैक दिया और कहा कि वहां पर अब स्थिति नियंत्रण में है। कुछ लोगों को राहत में लिया गया है जिससे पूछताछ चल रही है जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा कि आखिर इन घटनाओं के पीछे कौन जिम्मेदार है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में करौली विधायक लाखन सिंह मीणा से भी फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया।

वही आज सुबह बाड़मेर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि करौली हिंसा के पीछे कुछ बड़ी ताकतों का हाथ दिन का पर्दाफाश करके जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम