मुख्यमंत्री गहलोत चार दिवसीय जोधपुर यात्रा पर आज से, CM से कोई भी मिल सकेगा आसानी से बस करना होगा यह…

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

 जयपुर / मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत 28 से 31 अगस्त तक चार दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री  विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 गहलोत रविवार, 28 अगस्त को शाम 7 बजे जयपुर से जोधपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे। सोमवार, 29 अगस्त प्रातः 9 बजे  मुख्यमंत्री  लूणी पंचायत समिति के ग्राम पाल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 1 से 3:30 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे मसूरिया स्थित बाबा रामदेव जी के मेले का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 5 बजे श्री सुमेर शिक्षण संस्थान स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे,रात्रि विश्राम जोधपुर में ही प्रस्तावित है।

 

  मुख्यमंत्री मंगलवार,30 अगस्त को प्रातः 10:30 से 12 बजे तक श्री कैलाश सांखला स्मृति वन में राज्य स्तरीय वन महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा दोपहर 2 से 3 तक का समय रिजर्व रहेगा । इसके बाद दोपहर 3:30 बजे श्री गहलोत उम्मेद स्टेडियम में बाईजी का तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य एवं शहरी सीवरेज कार्य का शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री महोदय होटल लेकव्यू में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे। 

 

 गहलोत बुधवार, 31 अगस्त को प्रातः 10 से 12 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

CM गहलोत से मिलने के यह करना होगा 

 माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 28 से 31 अगस्त तक के चार दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान वे विभिन्न आयोजनों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) श्री राजेंद्र डांगा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के चार दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान उनसे मिलने के इच्छुक व्यक्तियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपॉइंटमेंट लेने के लिए नाम दर्ज करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात के इच्छुक 0291- 265 0349 दूरभाष नंबर पर अपॉइंटमेंट लेने के लिए नाम दर्ज करवा सकते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम