
अलवर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अलवर जिले के तिजारा कस्बे में स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में चन्द्रप्रभु भगवान की आरती में शामिल हुए। इसके उपरांत गहलोत ने कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने ईश्वर से प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की।
इससे पूर्व हैलीपैड पर मुख्यमंत्री गहलोत ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं आमजन से मुलाकात कर उनसें बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं खासतौर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, किसान मित्र ऊर्जा योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं एवं पेंशन बहाली के कदम को ऐतिहासिक बताते हुए आभार जताया।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री एमामुदीन अहमद दुरूमिया, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष दीपचंद खैरिया, रामगढ विधायक साफिया जुबेर खान, जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले, रेंज आईजी जयपुर श्री उमेश चंद दत्ता, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।